Pakistan: सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली को भंग करने के मामले पर लिया स्वत: संज्ञान, जानें पूरी अपडेट

Pakistan: आज यानि 3 अप्रैल को जहां पर आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी लेकिन पाकिस्तान असेंबली में आज के सत्र के अध्यक्षता कर रहे डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी द्वारा विदेशी ताकतों का हवाला देकर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया, जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली को भंग किए जाने के मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लिया है।
जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कही बात
इस खबर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मौजूदा हालात पर संज्ञान लिया है। नोटिस का डिटेल शीघ्र ही शेयर किया जाएगा। बता दें कि,आज दोपहर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली भंग होने के बाद पाकिस्तान की संसद के बाहर नारेबाजी चल रही है। जिसे लेकर इमरान खान पाकिस्तान को बचाएंगे… जो कोई अमेरिका का दोस्त है वह देशद्रोही है,”
Pakistan Supreme Court takes suo moto notice of National Assembly dissolution
Read @ANI Story | https://t.co/3uvg8izHqP#Pakistan #PakistanAssembly #PakistanSupremeCourt pic.twitter.com/mK3VoPM6zm
— ANI Digital (@ani_digital) April 3, 2022
पढ़ें ये खबर भी–
Pakistan: क्या इमरान खान की सरकार जाएगी या रहेगी, आज चंद घंटों में हो जाएगा फैसला
0 Comments