पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 16 घायल

पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 16 घायल

पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 16 घायल

इस्लामाबाद चार जून पाकिस्तान में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं (Pakistan Road Accident) में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक सिंध प्रांत के खैरपुर जिले में टांडो मस्ती के नजदीक तेज रफ्तार से जा रही कार की एक बस से टक्कर हो गयी। घटना में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा कार के टायर के फटने से हुआ। राहत एवं बचाव टीम के सदस्यों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया। एक अन्य दुर्घटना में, लाहौर में फिरोजपुर रोड पर बस ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। पाकिस्तान में लापरवाही से गाड़ी चलाने, पुराने वाहनों और सड़कों की खराब स्थिति के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article