Advertisment

थमने वाले है रेलवे के पहिए, नहीं बचा तेल और सैलरी देने के पैसे, आया बड़ा संकट

थमने वाले है रेलवे के पहिए, नहीं बचा तेल और सैलरी देने के पैसे, आया बड़ा संकट pakistan railway no money left to pay oil and salary big crisis came vkj

author-image
deepak
थमने वाले है रेलवे के पहिए, नहीं बचा तेल और सैलरी देने के पैसे, आया बड़ा संकट

Pakistan Railways : पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देश की अर्थव्यव्सथा पूरी तरह से धव्स्त हो चुकी है। सरकार के पास सरकार चलाने के लिए खजाना खाली हो चुका है। इतना नहीं। सरकार ने खर्चे में कटौती कर दी है तो वही ऊर्जा में बचत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पाकिस्तान रेलवे के पास रेल चलाने के लिए तेल नहीं बचा, और तो और सैलरी देने के लिए रेलवे का खजाना भी खाली हो गया।

Advertisment

रेलवे के पास नही बचा रिजर्व ईंधन

पाकिस्तान में आर्थिक संकट इस कदर गहरा गया है कि सरकार के ज्यादा विभागों के पास अपना खर्च चलाने के लिए बजट नहीं बचा है। रेलवे की हालत तो और बुरी है। रिपोर्टों की मानें तो रेलवे के पास केवल तीन दिनों का ईंधन का रिजर्व बचा है। कुछ दिनों पहले रेलवे के तेल का स्टॉक केवल एक दिन के लिए बचा था। इसके चलते कराची से लाहौर के बीच मालगाड़ियों के संचालन में कटौती करनी पड़ी। रेलवे की बदहाली देखने के बाद एक वरिष्ठ अधिकारी को कहना पड़ा कि सरकार यदि स्थितियों को यदि ऐसे ही नजरंदाज करती रही तो रेलवे को दिवालिया होने में समय नहीं लगेगा। यही नहीं रेलवे कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। उन्हें वेतन देने में 15 से 20 दिनों की देरी हो रही है।

अमेरिकी ने की थी मदद

बता दें कि अफगानिस्तान युद्ध के समय अमेरिका ने पाकिस्तान की मदद की थी। पाकिस्तान को अमेरिका से कोलिशन सपोर्ट फंड के नाम पर आर्थिक सहायता मिलती रही। हालांकि, यह मदद 2018 से बंद हो गई। साल 2015 में उसे सर्वाधिक 64.9 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता मिली। पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफे और व्यापार घाटे में संतुलन लाने के लिए सऊदी अरब ने साल 2013 में उसे 1.5 अरब डॉलर का अनुदान दिया।

Pakistan Economic Crisis pakistan news पाकिस्तान न्यूज economic crisis in pakistan economic crisis of pakistan economic crisis pakistan economy of pakistan Pakistan bankruptcy pakistan crisis Pakistan debt pakistan economic crises pakistan economic crisis pakistan economic crisis 2022 pakistan economic crisis news pakistan economy pakistan economy 2022 pakistan economy collapse pakistan economy crash pakistan economy crisis pakistan economy crisis 2022 pakistan economy fall pakistan economy falls पाकिस्तान आर्थिक संकट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें