Pakistan Politics: देश की राजनीति में जहां इन दिनों प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) पर तलवार लटक रही है वहीं पर जनता को अपनी पार्टी से जोड़ने के लिए इमरान लगातार प्रयास किए जा रहे है। इस बीच ही इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार करारा झटका लगा है जहां पर मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम) ने विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के साथ एक समझौता कर करारा झटका दिया है।
अविश्वास प्रस्ताव से पहले लगा झटका
आपको बताते चले कि, आने वाले दिन 31 मार्च को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाना है उससे पहले ही संसद के निचले सदन में पीटीआई सरकार ने बहुमत खो दिया है। इसे लेकर खबर सामने आई है कि, संयुक्त विपक्ष और एमक्यूएम ने समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया है। इमरान खान ने जहां अपनी सत्ता बचाने के लिए बीते दिन रैली का आयोजन किया था वहीं पर इस मौके पर बहुत कम संख्या में लोग पहुंचे।
बिलावल भुट्टो ने पाकिस्तान को दी बधाई
आपको बताते चलें कि, इसे लेकर समझौता की पार्टी पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, संयुक्त विपक्ष और एमक्यूएम एक समझौते पर पहुंच गए हैं। राबता समिति एमक्यूएम और पीपीपी सीईसी उक्त समझौते की पुष्टि करेंगे। इसके बाद हम कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथ विवरण साझा करेंगे। बधाई हो पाकिस्तान।”
बताते चलें कि, इस तरह पार्टी के समझौते के बाद अब इमरान खान के हाथों से सत्ता जाने लगी है जहां किसी पार्टी से समर्थन नहीं मिल रहा है।