पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मानसिक और शारीरिक थकावट के साथ चुनौती पेश की : मिसबाह

कराची, 31 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह-उल-हक टीम के मौजूदा प्रदर्शन से निराश नहीं हैं, जिनका मानना है कि उनके खिलाड़ियों ने मानसिक और शारीरिक थकावट के साथ प्रतिस्पर्धा पेश की।
पाकिस्तान की टीम टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 101 रन से हार गयी। टीम इससे पहले टी20 श्रृंखला में भी हार गयी थी।
मिसबाह ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ लोगों को समझना होगा कि हम न्यूजीलैंड में बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए 14 दिनों तक पृथकवास रहने के बाद शारीरिक और मानसिक तौर पर थकने के बाद भी शानदार प्रदर्शन किया।’’
इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘ इस दौरे पर हमारे लिए बहुत सारे सकारात्मक पहलू रहे हैं। खिलाड़ियों को टी20 श्रृंखला की तैयारी के लिए सिर्फ छह दिनों का समय मिला और उस दौरान उन्होंने अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया।’’
उन्होंने कहा कि बाबर आजम, इमाम उल हक और शादाब खान जैसे खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी टीम ने कड़ी चुनौती पेश की।
उन्होंने कहा, ‘‘ कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर मोहम्मद रिजवान ने जिस तरह से जिम्मेदारी ली, वह शानदार था। फवाद आलम और फहीम अशरफ ने भी दमदार प्रदर्शन किया।’’
भाषा आनन्द पंत
पंत