Pakistan Politics: इन दिनों पाकिस्तान की राजनीति में जहां पर इमरान खान की सरकार (Imran Khan Government) को लेकर संशय बरकरार है वहीं पर आज यानि 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होने जा रही है जिससे आज इमरान खान की सरकार रहेगी या फिर तख्तापलट होकर नई सरकार देश में आने वाली है इसका फैसला होगा।
आज 12 बजे से होगी वोटिंग
आपको बताते चलें कि, पाकिस्तान सूत्रों के अनुसार आज 11.30 बजे नेशनल असेंबली का सत्र शुरू होगा और 12 बजे बाद वोटिंग शुरू की जा सकती है। जिसे लेकर पाकिस्तान सांसदों को संसद पहुंचना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि, वोटिंग से पहले विपक्ष ने मांग रखी है कि, मीडिया को संसद भवन में प्रवेश दिया जाए ताकि निष्पक्ष वोटिंग की जा सके। इमरान खान अपनी हार नहीं कबूलते है तो राष्ट्रपति या सेना का दखल भी लिया जाएगा।
Imran Khan urges PTI legislators to participate in no-confidence motion proceedings
Read @ANI Story | https://t.co/R0hPHXTVDE#ImranKhan #ImranKhanPTI #NoconfidenceVote #NoTrustMotion #Pakistan #PakistanPoliticalCrisis pic.twitter.com/l4gA7tW3Au
— ANI Digital (@ani_digital) April 3, 2022
इमरान खान के घर के बाहर तैनात रेंजर
आपको बताते चलें कि, इमरान खान के घर के बाहर आज के खास मौके को लेकर रेंजर तैनात की गई है। वहीं पर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में धारा 144 प्रभावी है। इसे लेकर विपक्ष का आरोप है कि, इमरान खान और उनकी पार्टी हिंसा की साजिश रच रहे हैं। जिसे देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है।
इमरान खान के युवाओं से की थी अपील
आपको बताते चलें कि, पाकिस्तान के पीएम खान ने कहा था कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और आखिरी गेंद तक खेलेंगे तथा रविवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे। प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं से अपील की कि वे उनकी सरकार के खिलाफ कथित रूप से रचे गए ‘‘विदेशी षड्यंत्र’के खिलाफ ‘‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन’ करें। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार को होने वाले अहम मतदान के लिए एक से ज्यादा योजनाएं हैं। पाकिस्तान में आजतक किसी भी प्रधानमंत्री ने पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है और न ही किसी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया है।
विपक्षी दलों के 100 से अधिक सांसदों ने किए हस्ताक्षर
आपको बताते चलें कि, आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है इससे पहले विपक्षी सदस्य ने नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर (Asad Qaiser) को पद से हटाने के लिए एक प्रस्ताव दिया है जिसमें विपक्षी दलों के 100 से अधिक सांसदों ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं।