Pakistan: 'पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है', PAK रक्षा मंत्री का बड़ा खुलासा

Pakistan: 'पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है', PAK रक्षा मंत्री का बड़ा खुलासा Pakistan: 'Pakistan has gone bankrupt', PAK Defense Minister's big disclosure

Pakistan: 'पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है', PAK रक्षा मंत्री का बड़ा खुलासा

Pakistan: पाकिस्तान में आर्थिक तंगी चल रही है ये बात किसी से छुपी नहीं है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश की आवाम को रोटी-पानी के लिए मोटा पैसे फर्च करना पड़ा रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि अब पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर पहुचुका है। इसका खुलासा खुद पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने किया है। एक बयान में पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान दिवालिया हो चुका है। हम दिवालिया मुल्क के रहने वाले हैं।'

सियालकोट में एक निजी कॉलेज के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते पीएमएल-एन नेता और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तान डिफॉल्ट नहीं कर रहा है, बल्कि पहले ही डिफॉल्ट कर चुका है और हम एक दिवालिया देश में रह रहे हैं।

रक्षा मंत्री का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि आपने सुना होगा कि एक डिफ़ॉल्ट या दिवालियापन होने वाला है, एक मेल्टडाउन होगा, लेकिन यह पहले ही हो चुका है। दरअसल, पाकिस्तान का विदेशी भंडार लगातार गिरता जा रहा है। वर्तमान में यह 3 डॉलर तक पहुंच चुका है। ऐसे हालातों में पाकिस्तान की पूरी आस अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिलने वाली मदद पर टिकी हुई है, जिसमें लगातार देरी होती जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article