इस्लामाबाद। विश्व बैंक ने चालू साल (2022-23) में पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर घटकर दो प्रतिशत पर आने का अनुमान लगाया है। यह जून, 2022 के अनुमान से दो प्रतिशत अंक कम है। विश्व बैंक की वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा गया है कि भीषण बाढ़ और वैश्विक वृद्धि दर में गिरावट की वजह से पाकिस्तान की वृद्धि दर पूर्व में लगाए गए अनुमान से कम रहेगी। पाकिस्तान के ‘डॉन’ अखबार ने बुधवार को एक रिपोर्ट में कहा कि विश्व बैंक की यह रिपोर्ट लंबे समय तक चलने वाली तेज सुस्ती की ओर इशारा करती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल वैश्विक वृद्धि दर 1.3 प्रतिशत रहेगी। जून में वैश्विक वृद्धि दर तीन प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। विश्व बैंक समूह के एक प्रमुख प्रकाशन द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि उच्च मुद्रास्फीति, ऊंची ब्याज दरों, निवेश में कमी और यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते आए व्यवधान के कारण वैश्विक वृद्धि तेजी से नीचे आ रही है।