Pakistan Encounter Case: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 6 की मौत, जानिए पाकिस्तानी सेना का बयान

शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम छह पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गयी जबकि छह आतंकवादी भी मारे गए।

Pakistan Encounter Case: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 6 की मौत, जानिए पाकिस्तानी सेना का बयान

इस्लामाबाद।  Pakistan Encounter Case पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम छह पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गयी जबकि छह आतंकवादी भी मारे गए। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में यह जानकारी दी।

जानिए सेना का बयान

सेना के बयान के मुताबिक विद्रोहियों ने प्रांत के मुस्लिम बाग इलाके में एक अर्धसैनिक अग्रिम कोर परिसर पर हमला किया, जिससे बंधक की स्थिति पैदा हो गई। सेना का अभियान शुक्रवार शाम को आतंकवादियों के शुरुआती हमले को नाकाम करने के बाद शुरू हुआ और शनिवार की सुबह पूरा हुआ।

पाकिस्तानी सेना ने कही बात 

पाकिस्तानी सेना ने कहा, ‘‘ भारी हथियारों से लैस परिसर में मौजूद सभी छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है। ’’ प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी सेना के छह सैनिकों और एक नागरिक की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article