Pakistan Crisis: तंगहाली में डूबा पूरा पाकिस्तान ! कहीं आटे के लिए लंबी लाइन कहीं 450 पेट्रोल पंप में से 70 में तेल नहीं , जल्द मिनी बजट होगा पेश

Pakistan Crisis: इन दिनों पाकिस्तान जहां पर बड़ी तंगहाली और संकट से जूझ रहा है वहीं पर खराब हालात के चलते कहीं आटे के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ रही है तो कहीं पर पेट्रोल पंप सूखे पड़े है। इसे लेकर अब जनता का गुस्सा फूटने लगा है. पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची में व्यापारियों ने धरना दिया है।
शहबाज शरीब की नीतिया है खराब
यहां पर बताया जा रहा है कि, शहबाज शरीफ सरकार की कमजोर आर्थिक नीतियों के खिलाफ व्यापारियों की ऑल सिटी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने बोल्टन मार्केट पर धरना शुरू किया जिसे लेकर व्यापारियों का कहना है कि, हमारी दुकानों में बेचे जाने वाले माल की कमी हो रही है. जब इम्पोर्ट बंद हो जाएगा और इंडस्ट्री का माल नहीं आएगा तो पोर्ट सिटी बंद हो जाएगी। इसके अलावा सरकार के पास पेट्रोल खरीदने के लिए पैसे नहीं है जिसके चलते देश में पेट्रोल की किल्लत हो गई है। माना जा रहा है कि, पाकिस्तान को इस त्रासदी से बचाने के इस समय संकट से सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का बेल आउट पैकेज ही उबार सकता है, लेकिन उसके भी मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है.