Pakistan Cricket: जहां बीते महीनें ही बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप को लेकर तनातनी देखने को मिली थी। जिसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत को धमकी भरे अंदाज में कहा था कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तान भी 2023 का वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा। वहीं एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने कहा है कि यदि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी, तो उन्हें हमारे बगैर ही वर्ल्ड कप खेलना होगा।
‘हमारे बगैर ही वर्ल्ड कप खेलना होगा’
रमीज राजा ने एक उर्दू न्यूज से बात करते हुए कहा, ‘यदि पाकिस्तान टीम अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेलेगा, तो टूर्नामेंट कौन देखेगा? हमारा इस मामले में स्पष्ट कहना है कि यदि भारतीय टीम यहां (पाकिस्तान) आएगा, तभी हम वर्ल्ड कप के लिए वहां (भारत) जाएंगे।’
साथ ही रमीज राजा ने कहा, ‘हम अपना आक्रामक रवैया बनाए रखेंगे। हमारी टीम ने शानदार परफॉर्म करके दिखाया है। मैंने हमेशा ही कहा है कि हमें पाकिस्तान क्रिकेट की अर्थव्यवस्था सुधारने की जरूरत है। यह सिर्फ तभी हो सकता है, तब हम शानदार प्रदर्शन करके दिखाएं।’
जानें पूरा मामला
दरअसल, हुआ यूं कि एशिआई क्रिकेट परिषद के चीफ जय शाह ने कहा था कि एशिया कप पाकिस्तान की बजाए किसी न्यूट्रल स्थान पर आयोजित किया जाएगा। यानि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। बता दें कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान में आयोजित है। ऐसे में टूर्नामेंट से पहले जय शाह का बयान पाकिस्तान को नगवार गुजरा और फिर शुरू हो गई भारत और पाकिस्तान के बीच जुबानी जंग। जहां कुछ , समय पहले भी भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के बहिष्कार की बातें पाकिस्तान कर चुका है वहीं एक बार फिर इस मुद्दे पर भारत पर हमला बोल दिया। ऐसे में अब देखना होगा कि अंत में जीत किसकी होती है। यानि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाती है या नहीं और पाकिस्तान की टीम विश्व कप खेलने भारत आती है या नहीं। हालांकि अभी एशिया कप के साथ-साथ विश्व कप में भी समय है।