/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Pakistan-2-696x362-1.jpg)
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर में एक मस्जिद के अंदर बड़ा धमाका (Peshawar Mosque Blast) हुआ है। इस धमाके के कारण करीब 30 लोगों की मौत हो गई वहीं 50 लोग घायल हुए हैं। अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक 30 शवों को लेडी रीडिंग अस्पताल लाया गया है। ये पूरी घटना कोचा रिसालदार (Kocha Risaldar) क्षेत्र की है। पेशावर के सीसीपीओ (Capital City Police Officer) इजाज अहसान ने मामले में पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि धमाके में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है।
सीसीपीओ का कहना है कि पेशावर शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में एक मस्जिद में दो हमलावरों ने घुसने की कोशिश की थी। इन दोनों वहां पहरेदारी कर रहे पुलिसकर्मियों पर गोलियां भी चलाई। जिसके चलते एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई वहीं दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सीसीपीओ ने कहा कि गोलीबारी के बाद उन्होंने मस्जिद में जोरदार धमाका कर दिया।
हमले की जिम्मेदारी नहीं ली किसी ने
पुलिस अधिकारी वहीद खान की माने तो धमाका उस समय हुआ, जब नमाज के लिए कोचा रिसालदार मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए लोग जमा हुए थे। हालांकि अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us