पखांजूर का राजामुंडा गांव के ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे हैं… गांव में पानी की किल्लत है… एक बोर था… वो भी खराब पड़ा है… जिसकी वजह से ग्रामीण को काफी दूर से पानी लाना पड़ता है… गांव में आंगनबाड़ी भवन भी नहीं है… आंगनबाड़ी सहायिका का घर ही आंगनबाड़ी भवन बना हुआ है… कई बार भवन के लिए शिकायत की… लेकिन सुनवाई नहीं हुई… सहायिका को किराए के भुगतान का वादा किया था… वो भी पूरा नहीं किया… इस मामले में परियोजना अधिकारी का जवाब भी लाजवाब है… वो कहती हैं कि आंगनबाड़ी भवन के लिए फंड सेंशन हो चुका है… क्यों नहीं बना इसकी जांच करवाएंगे…