CG Mobile Dam News: मोबाइल के लिए जलाशय खाली कराने के मामले में अधिकारी ने यह दी सफाई

CG Mobile Dam News छत्तीसगढ़ में चर्चित हो चुके मोबाइल के लिए जलाशय खाली कराने वाले मामले में अब आरोपी अधिकारी का बयान सामने आया है।

CG Mobile Dam News: मोबाइल के लिए जलाशय खाली कराने के मामले में अधिकारी ने यह दी सफाई

पखांजूर। छत्तीसगढ़ में चर्चित हो चुके मोबाइल के लिए जलाशय खाली कराने वाले मामले में अब आरोपी अधिकारी का बयान सामने आया है। जलाशय खाली कराने को लेकर सफाई देते हुए पखांजूर खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास ने कहा है कि यह पानी किसानों के उपयोग के लिए नहीं था।

राजेश विश्वास ने कहा है कि न्यूज को बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है। पानी को खाली करवाकर नहर में ही डाला गया है। मैंने कोई गलत काम नहीं किया है।

परलकोट डैम में गिरा था मोबाइल

यहां बता दें कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के परलकोट डैम में अफसर का मोबाइल गिर गया था, जिसे निकालने के लिए कर्मचारियों ने 21 लाख लीटर पानी बहा दिया। इस दौरान तीन दिन तक पंप लगाकर पूरे डैम को खाली कराया गया। जिस वक्त अधिकारी का मोबाइल डैम में गिरा उस वक्त वे यहां पिकनिक मनाने गए थे।

मामले ने इसीलए और तूल पकड़ लिया क्योंकि डैम को खाली कराने के लिए एसडीओ द्वारा किसी भी तरह की इजाजत नहीं ली गई थी। जब यह मामला प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल के संज्ञान में आया तो उन्होंने आरोपी अधिकारी पर कार्रवाई करने की बात कही।

पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया था ट्वीट

उधर, विपक्षी दल बीजेपी ने भी इस पूरे मामले में सरकार और सीएम को घेरना शुरू कर दिया था। पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि आज भीषण गर्मी में लोग टैंकरों के भरोसे हैं, पीने तक के पानी की व्यवस्था नहीं है। वहीं अधिकारी अपने मोबाईल के लिए लगभग 21 लाख लीटर पानी बहा रहे हैं। इतने में डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी।

बता दें कि यह मामला रविवार 21 मई का है। कोयलीबेड़ा ब्लॉक में पोस्टेड फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास अपने साथी दोस्तों के साथ बांध पर पिकनिक मनाने गए हुए थे। इसी दौरान उनका मोबाइल डैम में गिर गया। इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई गई। साथ ही यह भी खबरें आईं कि उनके किसी खास दोस्त ने यह मोबाइल गिफ्ट में दिया था।

गुरुवार के दिन मिला था मोबाइल

करीब तीन दिन तक डैम को खाली करने के बाद गुरुवार के दिन अफसर का मोबाइल मिला। लेकिन इसकी खबर सिंचाई अधिकारी को लगते ही उनके कान खड़े हो गए, जिसके बाद तुरंत पंप को बंद कराया गया। लेकिन तब तक 21 लाख लीटर पानी को व्यर्थ बहाया जा चुका था।

यह भी पढ़ें-

MP Election 2023: चुनावी साल में क्या है BJP का अगला बड़ा दाव?

MP Election 2023: इस पार्टी को लेकर दिग्विजय सिंह ने क्यों कहा, सत्ता में आते ही देशद्रोह का मामला दर्ज कराएंगे…!

Summer Special Train: बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने शुरू की ये 4 स्पेशल ट्रेनें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article