PAK vs SL World Cup 2023: पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने तोड़ा बाबर आजम के 3000 रन का रिकार्ड, बाबर को छोड़ा पीछे

PAK vs SL World Cup 2023: पाकिस्तान ने कुसाल मेंडिस और सदीरा समरविक्रम के शतक पर पानी फेरते हुए ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप...

PAK vs SL World Cup 2023: पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने तोड़ा बाबर आजम के 3000 रन का रिकार्ड, बाबर को छोड़ा पीछे

PAK vs SL World Cup 2023: पाकिस्तान ने कुसाल मेंडिस और सदीरा समरविक्रम के शतक पर पानी फेरते हुए ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के बड़े स्कोर वाले मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

67 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे

जहां एक तरफ पाक ने इस कड़े मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की, वहीं दूसरी ओर पाक का एक बल्लेबाज ऐसा भी था जिसने बाबर आजम का रिकार्ड तोड़ते हुए सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए ICC वर्ल्ड कप 2023 मैच के दौरान 3000 वनडे रन पूरे किए। इमाम 67 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे, जो उनके कप्तान बाबर आजम की 68 पारियों से एक पारी बेहतर है।

वह अब हाशिम अमला (57) के बाद 3000 रन तक पहुंचने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं और उन्होंने फखर जमान और शाई होप की बराबरी कर ली है।

3000 वनडे रन के लिए सबसे कम पारियां

हाशिम अमला (SA)- 57

फखर जमां (PAK)- 67

शाई होप (WI)- 67

इमाम-उल-हक (PAK)- 67

बाबर आजम (PAK)-68

PAKvs SL मैच रिजल्ट

जकड़न से जूझने के बावजूद मोहम्मद रिजवान के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक के करियर के पहले शतक से पाकिस्तान ने कुसाल मेंडिस और सदीरा समरविक्रम के शतक पर पानी फेरते हुए ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के बड़े स्कोर वाले मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

यह विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है।

ये भी पढ़ें: 

Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस के कई विधायकों के कट सकते हैं टिकट, तेजस्वी सूर्या का छत्तीसगढ़ दौरा आज

NIA Raid: छह राज्यों में PFI के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, बड़ी खबर

Sarva Pitru Amavasya 2023: 14 अक्टूबर की सर्वपितृ अमावस्या होगी खास, शनिवार के साथ बन रहा है ये खास योग

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक के लिए रिश्तों और प्रेम संबंध में मजबूती आएगी, जानें अपना राशिफल

11 October History: कैसे मिला सदी के महानायक को ‘एंग्री यंगमैन’ का तमगा, जानिए आज की महत्वपूर्ण घटनाएं

pak vs sl, world cup 2023, icc world cup 2023, pak vs sl world cup 2023, babar azam, mohammed rizwan, hashim amla, fakhar zaman, shai hope,  imam-ul-haq

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article