PAK VS ENG TEST: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी टेस्ट के चौथी पारी में इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन की शानदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया। इंग्लैंड की टीम 17 साल के बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने उतरी और वह जीत दर्ज करने में भी कामयाब रही। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड एंड कंपनी ने पहली पारी में 657 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में सपाट रावलपिंडी पिच पर पाकिस्तान ने भी पहली पारी में 579 रन बनाए थे। जिसके बाद अंदाजा लगाया जाया जाने लगा कि पहला टेस्ट ड्रा पर खत्म हो सकता है। जबकि, दूसरी पारी में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 7 विकेट पर 264 के बाद पारी को घोषित कर दिया। जिस वजह से पाकिस्तान को 343 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन पाकिस्तानी टीम रॉबिन्सन और एंडरसन के तूफान में नहीं टीक सकी और मुकाबले को 74 रनों से गवां दिया। रॉबिन्सन और एंडरसन ने 4-4 विकेट हासिल किए।
स्टोक्स की रणनिति काम आई
बता दें कि टेस्ट के चैथे दिन के दूसरे सेशन में जब इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी घोषित की थी। तब पाकिस्तान को 343 रन का लक्ष्य मिला था। जिसके लिए पाकिस्तान को 120 ओवर मिलने थे। जिसके बाद ये भी संभावना थी कि इंग्लैंड ये मैच गंवा दे। लेकिन अपने कप्तान के फैसले को रॉबिन्सन और एंडरसन ने सही ठहरा दिया। इस जीत के सात इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
17 साल बाद खेला टेस्ट
बता दें कि इंग्लैंड की टीम 17 साल के बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने उतरी और वह जीत दर्ज करने में भी कामयाब रही। वहीं खास बात यह है कि मैच के हीरो एंडरसन जब 17 साल पहले पाकिस्तान के दौरे पर आए थे थे उस वक्त वह विकेट लेने से चूक गए थे। हालांकि इस बार उन्होंने कसर पूरी कर दी और 4 विकेट चटकाकर अपनी टीम की जीत की कहानी भी लिख दी।