t20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैंच इंग्लैंड ने जीत लिया है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में करारी हार दी। बता दें कि दोनों ही टीमें 1-1 बार विश्व जीत चुकी हैं। इंग्लैंड 2010 में टी20 चैंपियन बनी थी तो वहीं पाकिस्तान न 2009 में जीत दर्ज की थी। लेकिन 2022 में इंगलैंड चैंपियन है। बता दें कि पाकिस्तान ने 137 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के दिया था। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी20 फायनल पर अपना कब्जा जमा लिया है। हालांकि कम स्कोर होने के बावजूद इंग्लैंड को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। 19 ओव्हर तक मुकाबला चला। बेन स्टोक्स ने अर्धशतकीय की पारी खेली।
इस t20 मैच में कप्तान जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम ने नया इतिहास रचा है। 138 रनों लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 6 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट खोकर जीत दर्ज की। बता दें कि मैच की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता था। जिसके बाद पाकिस्तान के लिए पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया गया था।