PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच गुरूवार को रावलपिंडी में पहले टेस्ट मेच के पहले दिन अंग्रेजी बल्लेबाजों का दबदबा रहा। सीरीज की शुरूआती मैच के पहले दिन ही पाकिस्तानी गेंदबाज बेबस दिखाई दिए। इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट खोकर बोर्ड पर 506 रन टांग दिए। जिसमें 4 बल्लेबाजों ने शतक जड़ा।
टूट गया 112 साल पुराना रिकॉर्ड
टेस्ट मैच में इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी टीम ने टेस्ट मैच के पहले दिन ही 500 रव बना डाले हो। इंग्लैंड की टीम टेस्ट मैच के पहले ही दिन 500 रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है। बता दें कि इससे पहले साल 1910 में ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट के पहले दिन 494 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बता दें कि 17 साल बाद इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान पहुंची है। जहां पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरूआत बेहद शानदार रही। लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 174 रन बोर्ड पर टांग दिए थे। टीम के ओपनर्स जैक क्रॉले और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 35.4 ओवर में ही 233 रन की पार्टनरशिप कर डाली। ओपनर्स के अलावा तीसरे और पांचवें नंबर पर उतरे ओली पोप और हैरा ब्रूक ने शानदार शतक जड़ा और दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 500 के पार पहुंचा दिया। हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम की रीढ़ माने जाने वाले पूर्व कप्तान जो रूट महज 23 रन ही बना सके।