पाक खिलाड़ी ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर हसरंगा को बोल्ड करने के बाद उड़ाया मजाक, फिर हसरंगा ने दिया ऐसा जवाब

एशिया कप 2025 में बीते रविवार भारत के खिलाफ जमकर बदतमीजी करने के बाद अब पाकिस्तानी प्लेयर्स ने श्रीलंका के खिलाफ भी घटिया हरकत की। यहां भी भारत की तरह श्रीलंका खिलाड़ी ने भी तुरंत मजा चखा दिया। 23 सितंबर की रात पाक और श्रीलंका के बीच मैच हो रहा था जहां पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को बोल्ड करने के बाद उनका मजाक उड़ाया। पाकिस्तानी स्पिनर ने विकेट लेने के बाद हसरंगा के जश्न की नकल करने की कोशिश की। फिर हसरंगा ने गेंदबाजी करते हुए इसका बदला भी लिया और फखर जमां, सैम अयूब और सलमान अली आगा को आऊट करने के बाद तीनों ही मौकों पर उन्होंने अबरार के जश्न की नकल की।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article