पाकिस्तान। एक तरफ जहां पर देश के नए दावेदार शहबाज शरीफ ने जिम्मा संभाल लिया है वहीं पर इधर आज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है जिसमें शरीफ की टीम में 31 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। इस दौरान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की गैरमौजूदगी फिर से नदारद रही।
सीनेट चैयरमेन संजरानी ने दिलाई शपथ
आपको बताते चलें कि, शरीफ की टीम में 34 मंत्रियों के साथ 3 सलाहकारों को सीनेट चेयरमैन सादिक संजरानी की मौजूदगी में शपथ दिलाई गई है। इस टीम में बिलावल भुट्टो को स्थान नहीं दिया गया तो वहीं पर पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार को राज्य मंत्री बनाया गया है। बता दें कि, 31 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्री बनाए, 3 सलाहकार के अलावा पार्टी के 9 सांसदों को मंत्री बनाया गया है।
राष्ट्रपति अल्वी चल रहे है बीमार
आपको बताते चलें कि, आज मंत्रियों के शपथ ग्रहण के दौरान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की गैरमौजूदगी बीमारी की वजह से नदारद रही है जहां पर हर बताया जा रहा है कि, राष्ट्रपति अल्वी इमरान खान के करीबी है जिस वजह से वे शपथ ग्रहण से दूरी मना रहे है। आज मंत्रियो की शपथ के अलावा शरीफ की शपथ कार्यक्रम के दौरान भी अल्वी गैरमौजूद रहे थे।राष्ट्रपति संविधान का हवाला देकर शपथ दिलवाने से इंकार किया है।