Pahalgam Terror Attack : MP में आए 229 पाकिस्तानी नागरिकों को रविवार तक छोड़ना होगा भारत, इंदौर में 18 की पहचान

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए सभी अल्पकालिक वीजा रद्द कर दिए हैं। इसके तहत एमपी के इंदौर, भोपाल जैसे शहरों में रह रहे पाक नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

Pahalgam Terror Attack : MP में आए 229 पाकिस्तानी नागरिकों को रविवार तक छोड़ना होगा भारत, इंदौर में 18 की पहचान
हाइलाइट्स
  • पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार का कड़ा रुख
  • पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए वीजा किए रद्द
  • मध्य प्रदेश में 229 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत के बाद देश में गम और गुस्सा है। इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए सभी अल्पकालिक वीजा रद्द कर दिए हैं। इसके तहत मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल जैसे शहरों में रह रहे पाक नागरिकों को 27 अप्रैल 2025 तक भारत छोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इंदौर में भी शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तान नागरिकों की तलाश तेज कर दी गई है। इंदौर पुलिस ने वीजा पर रह रहे लगभग 18 पाकिस्तानियों की पहचान की है। भोपाल की बात करें तो राजधानी में पाकिस्तान के तीन नागरिक रह रहे हैं।

पाक नागरिकों का वीजा रद्द, मोदी सरकार ने दिए आदेश

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत पाकिस्तान के नागरिकों को जारी किए गए सभी सार्क और शॉर्ट टर्म वीजा को रद्द कर दिया गया है। सरकार ने साफ निर्देश दिया है कि जिन नागरिकों को यह वीजा जारी किए गए थे, वे रविवार 27 अप्रैल 2025 तक भारत छोड़ दें। यदि किसी को मेडिकल वीजा मिला है, तो वह 29 अप्रैल 2025 तक वैध रहेगा। अब पाकिस्तानियों को भारत छोड़कर पाकिस्तान लौटना होगा। मध्य प्रदेश में 229 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई है। इन लोगों को कल रविवार तक हर हाल में पाकिस्तान जाना होगा। इसके साथ ही भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से बचने और यदि वे पहले से पाकिस्तान में हैं तो उन्हें लौटने की सलाह दी गई है।

इंदौर और भोपाल में पाक नागरिकों की पहचान

इंदौर पुलिस ने शहर में 18 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की है जो शॉर्ट टर्म या सार्क वीजा पर शहर में रह रहे हैं। इन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। राजधानी भोपाल में भी 3 पाकिस्तानी नागरिक मौजूद हैं, जिन्हें पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया है। इन्हें भी 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।

इंदौर में 18 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान

इंदौर के अपर पुलिस आयुक्त अमित सिंह के मुताबिक, केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार, इंदौर पुलिस पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर रही है, और उन्हें रविवार 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। जिन लोगों के पास मेडिकल वीजा हैं, उन्हें 29 अप्रैल तक देश छोड़कर जाना होगा। वहीं दीर्घकालिक वीजा धारक इस आदेश से मुक्त हैं। उन्होंने आगे बताया कि इंदौर पुलिस पासपोर्ट सेल पाकिस्तानी नागरिकों की गतिविधियों की निगरानी कर रहा है।

आदेश का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

अपर पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने बताया कि पुलिस ने वीजा निलंबन के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को देश से निकालने के प्रयास तेज कर दिए हैं। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाक नागरिकों ने सरकार के आदेश की अवहेलना करते हुए दिए गए समय में भारत छोड़कर अपने देश नहीं लौटे या वीजा की शर्तों का उल्लंघन किया तो इन लोगों खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें....  यात्रियों के लिए गुड न्यूज, MP से होकर गुजरेगी यह स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और टाइमिंग

भोपाल में पुलिस ने दिया नोटिस

इधर भोपाल में भोपाल में पाकिस्तान के तीन नागरिक मौजूद हैं। भोपाल पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान से आए ये तीनों नागरिक शॉर्ट टर्म वीजा वाले हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि भारत सरकार के आदेश के बाद इन तीनों लोगों को अपने देश वापसी करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। उन्हें 27 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा।

हाई अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां

राज्य की खुफिया एजेंसियों और पुलिस अधिकारियों को सभी पाकिस्तानी नागरिकों की गतिविधियों की निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। मध्य प्रदेश के जिन-जिन जिलों में पाक नागरिक मौजूद हैं, वहां सूची अपडेट कर निगरानी बढ़ाई जा रही है। अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रत्येक पहचाने गए नागरिक को सरकार के फैसले को लेकर में सूचित किया जाए और वे तय समय सीमा में भारत छोड़ दें।

MP Doctors contractual Recruitment: MP में 70 साल तक के डॉक्टरों को मिलेगी संविदा नियुक्ति, डिप्टी CM ने दिए निर्देश

publive-image

MP Doctors contractual Recruitment: मध्य प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने 70 साल तक वाले डॉक्टर्स को संविदा नियुक्ति देने की तैयारी है। उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने संविदा नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस नियुक्ति से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही इंदौर और रीवा के मेडिकल कॉलेजों के आधुनिकीकरण की योजना भी बनाई गई है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article