Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद उप्र से 100 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी, लांग टर्म वीजा वालों को छूट

Pahalgam Terror Attack:  पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। राज्य पुलिस प्रमुख डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक 100 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़कर अपने देश लौट चुके हैं।

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद उप्र से 100 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी, लांग टर्म वीजा वालों को छूट
हाइलाइट्स
  • पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी का सिलसिला शुरू
  • 100 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़कर अपने देश लौट चुके
  • शॉर्ट टर्म वीजा वालों को 26 अप्रैल तक देश छोड़ने का निर्देश

Pahalgam Terror Attack:  पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। राज्य पुलिस प्रमुख डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक 100 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़कर अपने देश लौट चुके हैं, जबकि शॉर्ट टर्म वीजा वालों को 26 अप्रैल तक देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, लांग टर्म वीजा और डिप्लोमेटिक वीजा वालों को इससे छूट दी गई है।

किन जिलों से लौटे पाकिस्तानी नागरिक?

  • लखनऊ: 8
  • सहारनपुर: 12
  • बुलंदशहर: 5
  • अलीगढ़: 3
  • अमरोहा: 2

क्या लांग टर्म वीजा वाले भी जा रहे हैं?

गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, लांग टर्म वीजा (LTV) वाले पाकिस्तानी नागरिकों को अभी देश छोड़ने की जरूरत नहीं है। इनमें ज्यादातर महिलाएं और रिश्तेदारों से मिलने आए लोग शामिल हैं। हालांकि, कई LTV धारक अपनी मर्जी से वापस जा रहे हैं, जिससे सही आंकड़ा जुटाने में दिक्कत हो रही है। अन्य जिलों से भी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई जारी है, लेकिन सुरक्षा कारणों से इस प्रक्रिया को गोपनीय रखा गया है।

नेपाल रूट से घुसे अवैध पाकिस्तानियों पर नजर

अधिकारियों के मुताबिक, नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आए 500 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जा रही है। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा।

मेडिकल वीजा वालों को 29 अप्रैल तक की मोहलत

जो पाकिस्तानी नागरिक मेडिकल वीजा पर भारत आए हैं, उन्हें 29 अप्रैल तक देश छोड़ने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा, शॉर्ट टर्म वीजा वालों को आज (26 अप्रैल) तक वापस जाना होगा। 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हो गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की स्क्रूटिनी बढ़ा दी और शॉर्ट टर्म वीजा वालों को वापस भेजने का फैसला किया। 

Varanasi News: वारणसी में  इंटरमीडिएट के छात्र की हत्या पर अब राजनीति गर्म, विधायक धरने पर बैठी पल्लवी पटेल

पिछले दिनों आपसी रंजिश में हुए इंटरमीडिएट के छात्र की हत्या पर अब राजनीति गर्माने लगी है। छात्र की हत्या के विरोध में अपना दल कमेरावादी की विधायक पल्लवी पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसंपर्क कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर धरने पर बैठ गयी इतना ही नही छात्रहत्या के आरोपियों को फांसी देने की माँग कर डाली। पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article