Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के चि​रमिरी वार्ड पार्षद ने ऐसे बचाई जान, बताई आंखों देखी

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के चि​रमिरी वार्ड पार्षद ने ऐसे बचाई जान, बताई आंखों देखी pahalgam-terror-attack-update-cg-chirmiri-ward-parshad-purva-sthaapak-hindi-news-pds

Pahalgav-Attack--CG-chirmiri-Ward-Member

Pahalgav-Attack--CG-chirmiri-Ward-Member

Pahalgam Terror Attack:  22 अप्रैल मंगलवार को श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ (CG News) के चि​रमिरी की वार्ड पार्षद पूर्वा स्थापक बाल बाल बची हैं।

 यहां पर वे अपने पति, बच्चों और दोस्तों के साथ घूमने गई थीं। आतंकी हमले के दौरान उन्होंने लॉज में छिपकर जान बचाई। अब सभी सुरक्षित श्रीनगर पहुंच गए हैं।

पहलगाम घूमने गया था चिरमिरी का ग्रुप

छत्तीसगढ़ के चिरमिरी से शिवांश जैन अपने तीन दोस्तों – कुलदीप स्थापक, अरविंद अग्रवाल और हैप्पी बधावान के साथ परिवार सहित जम्मू-कश्मीर के पहलगाम घूमने गए थे।

भाजपा पार्षद पूर्वा स्थापक भी थीं परिवार के साथ

कुलदीप स्थापक की पत्नी और वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा पार्षद पूर्वा स्थापक भी इस ग्रुप में शामिल थीं। वे अपने पति और बच्चों के साथ पहलगाम में ही मौजूद थीं।

गोलियों की आवाज़ सुनते ही सभी लॉज में भागे

हमले के समय सभी लोग पास के एक लॉज में रुके हुए थे। जैसे ही गोलियों की आवाज़ आई, सभी लोग डर के मारे लॉज की ओर भागे और वहां छिपकर अपनी जान बचाई।

publive-image

फोन पर मिली जानकारी, सभी सुरक्षित

शिवांश की मां ने बताया कि दोपहर साढ़े तीन बजे उन्हें घटना की सूचना मिली। बाद में फोन पर बात होने पर ये पुष्टि हुई कि सभी लोग सुरक्षित हैं और अब श्रीनगर पहुंच चुके हैं।

सुरक्षा कारणों से अलग-अलग होटल में किया गया शिफ्ट

सुरक्षा एजेंसियों ने पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग होटल में शिफ्ट किया, ताकि सभी को सुरक्षित रखा जा सके। फिलहाल सभी परिवारजन श्रीनगर में सुरक्षित हैं।

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में तीन आतंकियों के स्कैच जारी, रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं को किया अलर्ट

Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack Live: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हुमला हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चार आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया, जबकि आदिल गुरी और आसिफ शेख सहित तीन अन्य ने घातक पहलगाम आतंकी हमले में मदद की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम हमले की जगह पर पहुंच गई है। जानकारी आ रही है कि इस हमले में शामिल तीन आतंकियों के स्कैच जारी किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें ...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article