Pahalgam Attack: पहलगाम में शहीद शुभम त्रिवेदी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, CM योगी ने दी श्रद्धांजलि

Pahalgam Attack: अंतिम यात्रा पर शुभम, परिवार से मिले CM योगी, बोले-ताबूत पर आखिरी कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी pahalgam-attack-up-shubham-dwivedi-cm-yogi-statment-on-aatanki-hindi-news-pds

Pahalgam-Attack--UP-Shubham-Dwivedi

Pahalgam-Attack--UP-Shubham-Dwivedi

Pahalgam Attack UP CM Yogi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए शुभम त्रिवेदी का गुरुवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अंतिम संस्कार में केंद्र सरकार की ओर से सांसद रमेश अवस्थी और देवेंद्र सिंह भोले उपस्थित रहे। वहीं, राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, कानपुर के सभी विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल हुए।

कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित अन्य प्रदेश स्तरीय नेताओं ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

शहीद शुभम त्रिवेदी की शहादत पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर शहीद को नम आंखों से विदाई दी।

अंतिम यात्रा पर शुभम?

[caption id="attachment_801919" align="alignnone" width="1270"]शुभम द्विवेदी के पार्थिव शरीर को ले जाते परिजन शुभम द्विवेदी के पार्थिव शरीर को ले जाते परिजन[/caption]

शुभम के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है। आपको बता दें शुभम परिवार में इकलौता था। दो महीने पहले उनकी शादी हुई थी।

सीएम योगी की चेतावनी

इस दुखद घटना में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़े शब्दों में आतंकियों को ​चेताया है कि इस घटना के बाद आतंकवाद अब अपनी अंतिम स्वांस ले रहा है। इनके विषैले फन को कुचल देंगे।

पीड़ित परिवार के पास पहुंचे सीएम योगी ने प्रेस वार्ता में कहा कि 22 अप्रैल को श्रीनगर के पहलगाम में पर्यटकों के साथ जो आतंकी हमला हुआ है उसमें यहां का नौजवान शुभम द्विवेदी शहीद हुए। इसकी दो महीने पहले इनकी शादी हुई थी।

यह पहलगाम का आतंकी हमला, एक क्रूर वीभत्स, कायराना कृत्य बताया है। यह न केवल देश बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इसकी निंदा की है। ये घटना बताती है कि आतंकवाद अब अपनी अंतिम स्वांस ले रहा है।

publive-image

हमला बहू बेटियों के सामने उजाड़ा सुहाग 

निर्दोश पर्यटकों पर हमला बहू बेटियों के सामने जाति और धर्म पूंछकर उनका सिंदूर उजाड़ा है। ये भारत को स्वीकार्य नहीं है।

भारत की उग्रवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति आतंकवाद को निस्तोनाबूद करेगी। इसकी ​ताबूद पर अंतिम कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है।

[caption id="attachment_801923" align="alignnone" width="1080"]शुभम के परिवार को सांत्वना देते सीएम योगी आदित्य नाथ शुभम के परिवार को सांत्वना देते सीएम योगी आदित्य नाथ[/caption]

गृह मंत्री ने उन क्षेत्रों का दौरा किया है। और आगे की रणनीति के साथ ही आतंकवाद और उग्रवाद के खात्मे की पहल के लिए पूरा भारत आगे बढ़ा है।

पूरे भारत को इस दुखद घड़ी में पीएम के ​विश्वास करना चाहिए। परिवार से मुलाकात की है। पिता से बात हुई है रात में ही उनकी बॉडी यहां आई है। पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए प्रस्थान कर रहा है।

परिवार में इकलौता  था शुभम 

परिवार दुखित है। शुभम द्विवेदी परिवार का एक मात्र पुत्र था। दो महीने पहले उसकी शादी हुई थी।

दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं। दुख की घड़ी में पूरा देश अमानवीय

इस बात के लिए आस्वास्थ करते हैं जिस तरीके से वहां पर जो कृत्य आतंकवादियों ने किए हैं। हिन्दू मां बहनों के सामने बर्बाद किया हैं

ऐसे तत्वों के विषेलै फनों को कुचलने का काम होगा

आतंकवादियों और उनके आकाओं को सजा जरूर मिलेगी। हमारी डबल इंजन की सरकार के साथ इस प्रकार की बबर और अमानवीय घटना को लेकर सरकार जीरो टॉलरेंस के तहत काम करना जानती है। जिन्होंने इसे अंजान दिया है इस घटना का हिस्सा बने हैं उन्हें परिणाम झेलने मोंगे।

यह भी पढ़ें: UP Weather Today: 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में सताएगी भीषण गर्मी, कई जिलों में लू और तापमान 40-50 भी पहुंचने की संभावना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article