Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में नेपाल के सुदीप की मौत, सोनौली बॉर्डर पर परिजनों को सौंपा शव, रुला देंगीं ये तस्वीरें

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले में नेपाल के सुदीप की मौत, सोनौली बॉर्डर पर परिजनों को सौंपा शव, रुला देंगीं ये तस्वीरें pahalgam-attack-nepali-sonauli-border sudeep-hindi-news-pds

Pahalgav-Attack--Nepal-News

Pahalgav-Attack--Nepal-News

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए नेपाली नागरिक सुदीप नयूपाने का पार्थिव शरीर गुरुवार को भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पहुंचा।

वहां पहले से मौजूद उनके परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पार्थिव शरीर जैसे ही बॉर्डर पर पहुंचा, परिजन बिलख पड़े और माहौल गमगीन हो गया।

महराजगंज जिले के सोनौली सीमा पर भारत और नेपाल दोनों देशों के प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शव नेपाल को सुपुर्द किया गया। इसके बाद पार्थिव शरीर को नेपाल के बुटवल स्थित सुदीप के पैतृक आवास ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

छुट्टी मनाने गए थे सुदीप

publive-image

बताया जा रहा है कि सुदीप नयूपाने छुट्टियां मनाने के लिए पहलगाम आए थे, जहां आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाया। इस घटना ने न केवल नेपाल बल्कि भारत में भी चिंता बढ़ा दी है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर से आतंकवाद की बर्बरता को उजागर कर दिया है। इस हमले में जहां 28 लोगों की जान चली गई, वहीं एक नेपाली युवक भी इसकी चपेट में आ गया।

नेपाल के सुदीप न्यौपाने की मौत, सोनौली बॉर्डर पर शव सौंपा गया

[caption id="attachment_802013" align="alignnone" width="1270"]pahalgam Attack में मारे गए सुदीप के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है pahalgam Attack में मारे गए सुदीप के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है[/caption]

हमले में नेपाल के लुंबिनी प्रदेश निवासी सुदीप न्यौपाने की भी मौत हो गई। सुदीप नेपाल में इंजीनियरिंग के छात्र थे और जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। गुरुवार सुबह उनका पार्थिव शरीर भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली बॉर्डर पर पहुंचाया गया।

भारतीय और नेपाली प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच सुदीप का शव उनके परिजनों को सौंपा गया। इस दौरान माहौल बेहद ग़मगीन था और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

प्रशासन की मौजूदगी में शव नेपाल रवाना

[caption id="attachment_802019" align="alignnone" width="1272"]पहलगाम आतंकी हमले के बाद परिजनों का बुरा हाल हो रहा है पहलगाम आतंकी हमले के बाद परिजनों का बुरा हाल हो रहा है[/caption]

शव सौंपने की प्रक्रिया में भारतीय प्रशासन की ओर से नौतनवा उप जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस सर्किल ऑफिसर जयप्रकाश त्रिपाठी मौजूद रहे। वहीं, नेपाली प्रशासन के अधिकारी भी इस दौरान बॉर्डर पर मौजूद रहे।

सुदीप का शव एम्बुलेंस के जरिए नेपाल के बुटवल भेजा गया है, जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

परिजनों की मांग: आतंकियों पर हो कड़ी कार्रवाई, पर्यटकों की सुरक्षा हो पुख्ता

[caption id="attachment_802023" align="alignnone" width="1271"]शव को नेपाल के लिए रवाना किया गया है शव को नेपाल के लिए रवाना किया गया है[/caption]

सोनौली बॉर्डर पर मौजूद सुदीप के परिजनों ने भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी अपील की कि जम्मू-कश्मीर घूमने आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

इस घटना (Pahalgam Attack in Hindi) से नेपाल में भी आक्रोश फैल गया है। नेपाली नागरिकों ने आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने और भारतीय प्रशासन से पर्यटकों की सुरक्षा की गारंटी देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

UP Weather Today: 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में सताएगी भीषण गर्मी, कई जिलों में लू और तापमान 40-50 भी पहुंचने की संभावना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article