पहलगाम में जान गंवाने वाले सुशील का Indore में किया अंतिम संस्कार: पत्नी, बेटा, बेटी ने दी अंतिम विदाई

MP Pahalgam Terror Attack Victim Indore LIC Manager Sushil Nathaniel Funeral Update: जूनी इंदौर के कब्रिस्तान में ईसाई रीति रिवाज से किया सुशील का अंतिम संस्कार, नेता, मंत्री सहित इंदौर के लोग मौजूद रहे

Pahalgam Terror Attack Indore LIC Manager

हाइलाइट्स

  • पत्नी का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे पहलगाम
  • परिवार को छुपाकर आतंकी का सामना किया
  • बुधवार रात पार्थिह देह इंदौर पहुंची

Pahalgam Terror Attack Indore LIC Manager: जम्मू-कश्मीर (JK) के पहलगाम (Pahalgam) के आतंकी हमले में जान गंवाने वाले इंदौर (Indore) के सुशील नथानियल का जूनी इंदौर के कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया। यहां ईसाई (Christian) रीति रिवाज से सुशील को अंतिम विदाई दी गई। रीति अनुसर चर्च के पादरी ने पवित्र जल छिड़का। क्रॉस के आकार में पादरी ने मिट्टी डाली। फिर सुशील की पत्नी, बेटे और बेटे सहित अन्य ने मिट्टी डालकर अंतिम दर्शन (Final Vision) किए। 24 अप्रैल, गुरुवार सुबह इंदौर वीणा नगर के B-68 से पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सुशील नथानियल की अंतिम यात्रा निकील गई। जो नंदा नगर के स्थानीय चर्च में पार्थिव देह के लिए प्रर्थना के लिए पहुंची। चर्च में पादरी की माजूदी में प्रार्थिव देह को मोक्ष प्राप्ति के लिए प्रार्थना की गई। यहां से विशेष वाहन में जूनी इंदौर के कबिस्तान के लिए रवाना हुई।

अंतिम संस्कार में पहुंचे नेता, मंत्री

इंदौर के वीणा नगर स्थित आवास पर सुशील को श्रद्धांजलि देने मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला सहित कई राजनीतिक-सामाजिक लोग पहुंचे। जो ​कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार के दौरान भी मौजूद रहे। सुशील नथानियल की मौत को गुरुवार को तीन दिन हो गए थे। ऐसे में तीसरे दिन पेट फूलने लगा था। जब शव ताबूत में रखा तो ढक्कन लगा नहीं। जिसके बाद ढक्कन को सांकेतिक रूप से रख दिया गया। अंतिम यात्रा दौरान ढक्कन हटा दिया गया था। सुशील की पत्नी जेनिफर बदहवास नजर आए।

Pahalgam Terror Attack Indore LIC Manager (1)

ईसाई रीति से होगी अंतिम विदाई

इंदौर के स्थानीय चर्च में प्रार्थना के बाद पार्थिव देह जूनी इंदौर कब्रिस्तान पहुंचेगी। जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुशील का पार्थिव शव विशेष वाहन ले जाया जा रहा है। नंदा नगर के चर्च में प्रार्थना के बाद जूनी इंदौर कब्रिस्तान ले जाया जाएगा। यहां ईसाई रीति रिवाज से उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

जन्मदिन मनाने पहुंचे थे पहलगाम

सुशील 4 दिन पहले ही पत्नी जेनिफर का जन्मदिन मनाने बेटे ऑस्टिन गोल्डी, बेटी आकांक्षा और पत्नी के साथ कश्मीर पहुंचे थे। 22 अप्रैल दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में आतंकवादियों ने कलमा नहीं पढ़ने पर सुशील को गोलियो से भून दिया था। हमले में बेटी आकांक्षा को पैर में गोली लगी। आकांक्षा का इंदौर में इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: आज भी तपेगा एमपी, 44 डिग्री रहेगा पारा, दो दिन बूंदाबांदी के आसार

आतंकवादी के सामने गए थे सुशील

खातीपुरा के सरकारी स्कूल में सुशील की पत्नी जेनिफर टीचर हैं। सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में आकांक्षा फर्स्ट क्लास ऑफिसर और बेटा ऑस्टिन बैडमिंटन खिलाड़ी है। सुशील ने आतंकवादियों से बचाने के लिए तीनों को छुपा दिया था। खुद आतंकवादियों के सामने चले गए थे।

भारत के पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले: सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट बंद, पाकिस्तानियों को वीजा नहीं

Pahalgam attack India decision against Pakistan Attari border checkpost closed Pakistani citizens visa cancelled

India decision against Pakistan: जम्मू कश्मीर में पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं। सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने अटारी-वाघा बॉर्डर चेकपोस्ट बंद करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के सभी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है। भारत में सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द करने का भी फैसला किया है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी रद्द करने का ऐलान किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article