Surguja News: 10 करोड़ के वेयरहाउस में भी सुरक्षित नहीं धान, पहली बरसात में ही खुली गोदाम की पोल

सरगुजा। Surguja News: छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा सरगुजा जिले के बतौली में 10 करोड़ रुपए की लागत से वेयरहाउस गोदाम...

Surguja News: 10 करोड़ के वेयरहाउस में भी सुरक्षित नहीं धान, पहली बरसात में ही खुली गोदाम की पोल

सरगुजा। Surguja News: छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा सरगुजा जिले के बतौली में 10 करोड़ रुपए की लागत से वेयरहाउस गोदाम का निर्माण किया गया था, जिसमें 20000 मीट्रिक टन धान रखने की क्षमता है, लेकिन इस गोदाम की पोल पहली बरसात ने खोल दी है। गोदाम में रखे सैकड़ों टन चावल गीला हो गया।

गोदाम में गीले हो चुके चावल के लिए बोरे से निकालकर फर्श पर सुखाने की कोशिश गोदाम प्रभारी द्वारा की जा रही है। आपको बता दे इस गोदाम का उद्घाटन प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने अपने जन्मदिन के दिन 22 जून को किया था, लेकिन पहली बरसात में ही 10 करोड़ की लागत से बने गोदाम की पोल खोल खुल गई।

इस मामले में जब जिम्मेदार अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ तौर पर इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। बता दें कि गोदाम के किनारे मिट्टी कटाव होने से फर्ज भी धंसने लगा है, जिससे अंदर रखा जाने वाला अनाज खराब होने का अंदेशा है।

यह भी पढ़ें- 

Vidisha News: शमशाबाद में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ ने निकाली किसान हुंकार रैली, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Kaam Ki Baat: केन्द्रीय कर्मचारियों को इस महीना मिला शानदार तोहफा, महंगाई भत्ते में जोरदार इजाफा

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रयागराज जा रहे यात्रियों ने नाचकर जाहिर की खुशी

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा के इच्छुक श्रद्धालु हो जाएं सावधान, दलाल बेच रहे हैं फर्जी पंजीकरण पर्चियां

Ambikapur News: पटकुरा पहुंचा 14 हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article