PadamShree Super 30 Anand Kumar: देश-दुनियाभर की तमाम खबरों में पद्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है वहीं पर इस मौके पर कई हस्तियों को इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। जिसे लेकर पद्म श्री प्राप्त करने पर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार का बयान सामने आया है जिसमें ये बात कही है।
जानें क्या बोले पद्मश्री विजेता आनंद कुमार
पद्म श्री प्राप्त करने पर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार मैं देशवासियों और भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने इसके बारे में सबसे पहले अपनी मां को बताया। मुझे कल दोपहर में इसकी जानकारी मिली। इस सूचना के बाद मुझे दुनियाभर से बच्चों ने फोन कर बधाई दी।
मैं देशवासियों और भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने इसके बारे में सबसे पहले अपनी मां को बताया। मुझे कल दोपहर में इसकी जानकारी मिली। इस सूचना के बाद मुझे दुनियाभर से बच्चों ने फोन कर बधाई दी: पद्म श्री प्राप्त करने पर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार pic.twitter.com/90rdshv2Y6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2023
ऑनलाइन शिक्षा शुरू करने की कही बात
पद्म श्री प्राप्त करने पर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने कहा कि, इस पुरस्कार के बाद जिम्मेदारी बढ़ी है। हम दूसरे राज्यों के छात्रों को शामिल करने के लिए सुपर 30 कार्यक्रम का और विस्तार करना चाहते हैं और इस साल के अंत तक ऑनलाइन शिक्षा भी शुरू करना चाहते हैं।