भोपाल: भारतीय जनता पार्टी ने 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पार्टी प्रभारियों और सह प्रभारियों की सूची जारी कर दी है। इनमें मध्यप्रदेश का प्रभारी पी मुरलीधर राव को बनाया गया है। साथ ही पंकजा मुंडे और विश्वेशर टुडू को सह-प्रभारी बनाया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक विज्ञप्ति के जरिए इसकी जानकारी दी। वहीं कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल का प्रभारी बने रहेंगे। जबकि ओमप्रकाश धुर्वे और जयभान सिंह पवैया को महाराष्ट्र का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पी मुरलीधर राव बने मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रभारी
पंकजा मुंडे बनाई गईं मध्यप्रदेश की सह प्रभारी
पंकजा मुंडे, विश्वेशर टुडू बने सह-प्रभारी बने
कैलाश विजयवर्गीय बने रहेंगे पश्चिम बंगाल के प्रभारी
ओमप्रकाश धुर्वे और जयभान सिंह पवैया महाराष्ट्र के सह प्रभारी बने
बीजेपी हाईकमान ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के लिए प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। छत्तीसगढ़ में पूर्व प्रभारी अनिल जैन को हटाकर डी पुरंदेश्वरी को नया प्रभारी बनाया है, इनको ओडिशा की जिम्मेदारी भी दी गई है। बांकीपुर पटना से चार बार के विधायक नितिन नवीन को सह प्रभारी बनाया गया है। वे भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार प्रदेश भाजयुमो के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बता दें डी पुरंदेश्वरी एनटीआर की बेटी हैं जो 2004 में केंद्र की मनमोहन सरकार में विधि और एचआरडी राज्य मंत्री थीं, बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गईं।