OYO Merge With Direct Booker: अब यात्रियों को और सुविधाएं देगी OYO, इतने में किया टेकओवर….

नयी दिल्ली। OYO Merge With Direct Booker यात्रा एवं आतिथ्य प्रौद्योगिकी मंच ओयो ने सोमवार को कहा कि उसने यूरोप की कंपनी ‘डायरेक्ट बुकर’ का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह सौदा करीब 55 लाख करोड़ डॉलर (40 करोड़ रुपये) में पूरा हुआ है।
जानें क्या है खबर
इसे लेकर ओयो ने एक बयान में कहा कि, डायरेक्ट बुकर के पास 3,200 से अधिक घर हैं और अब तक तक 20 लाख ग्राहक उसकी सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं। उसने कहा कि इस अधिग्रहण से ओयो की यूरोप में व्यापक मौजूदगी हो जाएगी। ओयो के वैश्विक प्रमुख व्यापार अधिकारी अंकित टंडन ने कहा कि हमारा ध्यान यूरोप में पैठ बनाने पर है।
Share This
0 Comments