OYO IPO: ला रहा हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज प्लेटफॉर्म OYO सबसे बड़ा आईपीओ ! सेबी के पास जमा किए DRHP पेपर्स

अब जल्द ही जल्द मार्केट में ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज प्लेटफॉर्म OYO अपना डेब्यू करने की तैयारी में है।

OYO IPO: ला रहा हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज प्लेटफॉर्म OYO सबसे बड़ा आईपीओ ! सेबी के पास जमा किए DRHP पेपर्स

OYO IPO: बिजनेस के गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अब जल्द ही जल्द मार्केट में ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज प्लेटफॉर्म OYO अपना डेब्यू करने की तैयारी में है। जिसे लेकर OYO ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के पास अपने DRHP यानी कि ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अपडेटेड वर्जन को जमा कर दिया है।

कंपनी ने ये पेपर्स किए जमा

आपको बताते चलें कि, ट्रैवल में रिकवरी और लागत में कमी की वजह से कंपनी के नुकसान में कमी आई है और यही वजह है कि कंपनी ने अपने फ्रेश डॉक्यूमेंट्स सेबी के पास फाइल किए हैं. आईपीओ फाइलिंग के दौरान कंपनी ने अपने लेटेस्ट फाइनेंशियल्स को लेकर जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि, इससे पहले भी कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर महीने में कंपनी ने सेबी के पास पब्लिक इश्यू लाने के लिए DRHP पेपर्स जमा किए थे लेकिन उस समय आईपीओ नहीं लाया जा सका। अब थोड़ा रिवाइज कर दोबारा भरा गया है।

जानें क्या है कंपनी की वेल्यू

आपको बताते चलें कि, मार्च 2022 के बाद लगातार 3 महीने से कंपनी की सेल में रिबाउंड देखने को मिला है. इसके अलावा कंपनी की ओर से लिए गए इनीशिएटिव्स के बाद, कंपनी का एडजेस्टेड ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन फिस्कल ईयर 2020 में 9.7 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2021 में 33.2 फीसदी हो गया है। यहां पर कंपनी के एबिटडा लॉसेज में 79 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एबिटडा ने पहली बार पॉजिटिव संकेत दिखाए हैं और यहां भी सुधार देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article