/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-04-22-at-17.58.42.jpeg)
Oxygen Express: देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण के बाद से कई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है। लेकिन अब अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई करने का जिम्मा रेलवे ने उठाया है। जिसके तहत रेलवे ऑक्सीजन ट्रेन चलाने जा रहा है। जिससे की मध्यप्रदेश सहित उत्तरप्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्र्चित होगी।
दरअसर, राज्य सरकार की तरफ से लगातार रेलवे से ऑक्सीजन की कमी दूर करने व ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की मांग की जा रही है। महाराष्ट्र के साथ-साथ मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश ने ऑक्सीजन सप्लाई के लिए रेलवे से ऑक्सीजन की आपूर्ति कराने की मांग की है।
केंद्रीय रेल मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि बोकारो से लिक्विड ऑक्सीजन लोड करने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लखनऊ से बोकारो भेजा जा रहा है। जिससे उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित होगी। मध्यप्रदेश से ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए वहां भी यह ट्रेन चलाई जाएगी। कुछ ही दिनों में ऐसी और ट्रेन का संचालन जल्द शुरू किया जाएगा।
महाराष्ट्र ने भी की थी ऑक्सीजन की मांग
इंडियन रेलवे से महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी को लेकर भी मांग की गई थी। इस मांग को देखते हुए रेलवे ने एक नीति बनाकर क्रायोजेनिक टैंकरों को राज्यों के विभिन्न गंतव्यों के लिए भुगतान पर रोल-ऑन-रोल ऑफ के जरिए ले जाया जाएगा। जिसे क्रायोजेनिक कंटेनरों से तरल मेडिकल ऑक्सीजन की ढुलाई को मंजूरी दे दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us