Latest Updates: भोपाल में आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रदर्शन, पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा, भारत-इंग्लैंड टेस्ट का आखिरी दिन

Latest Updates 27 July: भोपाल में आउटसोर्स कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट का आखिरी दिन होगा।

Outsourced employees protest Bhopal PM Modi Tamil Nadu visit India England fourth test last day 27 July hindi news

Latest Updates 27 July: 27 जुलाई, रविवार को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा, ये रहे अपडेट्स...

भोपाल में आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रदर्शन

bhopal protest

27 जुलाई को भोपाल में आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रदर्शन होगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें नियमितीकरण और बेहतर वेतन देने की आवश्यकता है। उनका आरोप है कि उन्हें लंबे समय से अनुबंध पर रखा गया है, लेकिन वेतन और सुविधाएं उचित नहीं हैं। कर्मचारी संगठन ने सरकार से अपनी मांगों पर ध्यान देने की अपील की है। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेशभर से हजारों कर्मचारी राजधानी में जुटेंगे।

पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा

pm modi tamilnadu

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को तमिलनाडु का दौरा करेंगे। वे चेन्नई में एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना का उद्घाटन करेंगे और राज्य के विकास के लिए नई योजनाओं का ऐलान करेंगे। इसके अलावा, वे एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे और राज्य सरकार के साथ बैठक करेंगे। इस दौरे से तमिलनाडु के विकास को और गति मिलने की उम्मीद है।

पीएम मोदी करेंगे मन की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों से संवाद करेंगे।

MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा

mppsc

इंदौर में MPPSC की असिस्टेंट प्रोफेसर्स परीक्षा 2024-25 चार सेंटर्स पर होगी। इसमें 1157 कैंडिडेट्स शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा

cg bharti board

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 27 जुलाई रविवार को करेगा। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा। परीक्षा शुरू होने के पहले आधे घंटे में और परीक्षा खत्म होने के आखिरी आधे घंटे में परीक्षा केन्द्र से बाहर जाना वर्जित है। परीक्षा केंद्र का मेन गेट सुबह 10:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को इस बार जूते पहनने की अनुमति नहीं होगी और उन्हें चप्पल पहनकर ही प्रवेश दिया जाएगा। इस परीक्षा के जरिए 200 पदों को भरा जाएगा। परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा, जिसमें कुल 100 MCQ प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और कुल परीक्षा 100 अंकों की होगी। परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी।

भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट का आखिरी दिन

shubman gill kl rahul

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट का 27 जुलाई को आखिरी दिन होगा। भारत इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। शुभमन गिल 78 और केएल राहुल 87 रन बनाकर नाबाद हैं। चौथे दिन इंग्लैंड 669 रन पर ऑलआउट हुआ। भारत के शुरुआती 2 विकेट शून्य पर गिर जाने के बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी को संभाला और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच 174 रन की पार्टनरशिप हुई।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article