Advertisment

MP में आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों को हर साल मिलेगा इतना बोनस, ये है सरकार का प्लान, जानिए

MP में आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों को हर साल मिलेगा इतना बोनस, ये है सरकार का प्लान, जानिए Outsourced electricity workers in MP will get this much bonus every year, this is the government's plan, know

author-image
govind Dubey
MP में आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों को हर साल मिलेगा इतना बोनस, ये है सरकार का प्लान, जानिए

भोपाल। मप्र की बिजली कंपनियों के आउटसोर्स कर्मचारियों (Outsourced Electricity Workers) को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार बिजली कर्मचारियों को हर साल ₹7000 रूपए का बोनस (Bonus) देगी। बोनस का भुगतान कांट्रेक्टर्स “द पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट-1965” के तहत महीने के आधार पर किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है।

Advertisment

मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुताबिक 'बिजली कम्पनियों में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों को हर साल 7 हजार रुपये तक का बोनस दिया जाएगा। बोनस का भुगतान कांट्रेक्टर “द पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट-1965” के तहत करेंगे। वहीं उन्होंने आगे बताया कि प्रमाण-पत्र देने पर विद्युत कम्पनी बोनस का भुगतान करेंगी।

ये होगा फॉर्मूला

मध्य प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों में करीब 35000 आउट सोर्स कर्मचारी काम कर रहे हैं। इन आउटसोर्स कर्मचारियों को बोनस देने के लिए सरकार की तरफ एक फॉर्मूला तैयार किया गया है। जिसके तहत कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा। आउटसोर्स कर्मचारी के कुल वेतन का 8.33 प्रतिशत और अधिकतम 7 हजार रुपये तक हर साल दिया जाएगा.

Advertisment

इनको मिलेगा लाभ

इस बोनस वाली योजना में में शर्त ये है कि बोनस का लाभ सिर्फ उन कर्मचारियों को मिलेगा जिनकी सैलरी 21 हजार प्रति माह से अधिक न हो। इस बोनस राशि पर सर्विस चार्जेस, ईपीएफ और ईएसआईसी नहीं देना होगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें