छत्तीसगढ़ में कोरोना से हाहाकार, रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी की कोरोना से मौत, दो की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हाहाकार, रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी की कोरोना से मौत, दो की हालत गंभीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना दोगुनी रफ्तार से फैल रहा है और अपनी चपेट में अबतक कई लोगों को ले चुका है। इसी कड़ी में अब रायपुर सेंट्रल जेल का कैदी आ चुका है। दरअसल, रायपुर सेंट्रल जेल में 32 साल के एक कैदी की कोरोना से मौत हो चुकी है और दो अन्य कैदियों की हालत गंभीर है।

इधर कोरोना के संक्रमण के चलते प्रदेश के कई 12 जिलों सहित सूरजपुर, सरगुजा और बिलासपुर में भी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब तक राज्य के 12 जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है। शनिवार को 9 जिलों में लॉकडाउन बढ़ाया गया था।

छत्तीसगढ़ में कोरोना केस

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के अंदर करीब 16083 नए मरीज मिले हैं और 138 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें राजधानी रायपुर में 3603, दुर्ग में 1887 मरीज मिले,राजनांदगांव 173,बालोद में 173, बेमेतरा 274, कबीरधाम 437, धमतरी 434, बलौदाबाजार 800, महासमुंद 438,गरियाबंद 647,बिलासपुर 1306,रायगढ़ 718 कोरबा 1064,जांजगीर-चांपा 822,मुंगेली 406,पैंड्रा,सरगुजा 392
कोरिया 334,सूरजपुर 269,बलरामपुर 239,जशपुर 182,बस्तर 181, कोंडागांव 30,दंतेवाड़ा 48,सुकमा 31,कांकेर 248,नारायणपुर 19 बीजापुर 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं वहीं कोरोना से इलाज के दौरान 138 लोगों की गई जान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article