हाइलाइट्स
-
भारत में 86 फीसदी लोग कर रहे ओटीटी का इस्तेमाल
-
आईएएमएआई ने जारी की रिपोर्ट
-
90 हजार से अधिक घर सर्वे में शामिल
OTT Services IN India: भारत में लगभग 86 फीसदी (70.7 करोड़) इंटरनेट यूजर्स ओटीटी (OTT) सर्विस का उपयोग कर रहे हैं. मंगलवार को इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI), मार्केटिंग डेटा और एनालिटिक्स कंपनी कांतार ने एक रिपोर्ट जारी की है.
‘इंटरनेट इन इंडिया रिपोर्ट 2023’ से पता चला है कि यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से स्मार्ट टीवी, स्मार्ट स्पीकर, फायरस्टिक्स, क्रोमकास्ट, ब्लू-रे आदि की हुई है. पूरे भारत में 2021-23 के बीच इनमें 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी (OTT Services IN India) देखी गई.
90 हजार से अधिक घर सर्वे में शामिल
आईएएमएआई के चेयरमैन हर्ष जैन ने कहा कि ‘इंटरनेट इन इंडिया’, आईसीयूबीई-2023 अध्ययन पर बेस्ड है. जिसमें लक्षद्वीप को छोड़कर देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 90 हजार से अधिक घरों को शामिल किया गया है.
यह सर्वे (OTT Services IN India) देश में इंटरनेट के इस्तमाल का सबसे बड़ा सर्वे है.
रिपोर्ट से पता चलता है कि पारंपरिक लीनियर टीवी (Linear TV) की तुलना में लोग केवल इंटरनेट उपकरणों पर वीडियो कंटेंट तक पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: OnePlus Watch 2 : 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुई वनप्लस वॉच 2, जानें कीमत और फीचर
उन्होंने यह रिपोर्ट जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में इंडिया डिजिटल समिट-2024 के उद्घाटन सत्र में जारी की. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पारंपरिक लीनियर टीवी (18.1 करोड़) की तुलना में अधिक लोग केवल इंटरनेट उपकरणों (20.8 करोड़) पर वीडियो कंटेंट तक पहुंच रहे हैं.
इंटरनेट के अन्य टॉप यूज के मामलों में कम्युनिकेशन (62.1 करोड़ यूजर्स) और सोशल मीडिया (57.5 करोड़ यूजर्स) शामिल हैं.
एक्टिव इंटरनेट यूजर्स 82 करोड़ तक पहुंचे
रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण भारत (India) के यूजर्स इन सभी उपयोग-मामलों को चला रहे हैं, जो प्रत्येक उपयोग के मामले के लिए यूजर्स आधार का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है.
साल 2023 में टोटल एक्टिव इंटरनेट (Internet) यूजर्स 82 करोड़ तक पहुंच गए हैं. इसका मतलब है कि पिछले साल 55 प्रतिशत से अधिक भारतीयों ने इंटरनेट का उपयोग (OTT Services IN India) किया है.
सबसे कम इंटरनेट यूजर्स आधार वाले राज्यों में भी हाई ग्रोथ रेट है. रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में 46 प्रतिशत और बिहार में 37 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स बढ़ गए हैं. जो बिहार में 17 प्रतिशत और झारखंड में 12 की औसत वृद्धि दर दिखा रहे हैं.