/bansal-news/media/media_files/2026/01/21/tulsi-care-tips-2026-01-21-17-10-20.jpg)
Tulsi plant care tips: पेड़ -पौधे न सिर्फ घर की खूबसूरत बढ़ाते हैं बल्कि वातावरण को भी शुद्ध करते हैं. कुछ लोगों को तो घर में प्लांट लगाने का काफी शौक होता है. कुछ पौधे ऐसे हैं जो आपको आमतौर पर घरों में मिल ही जाएंगे. इसी में से एक है तुलसी का पौधा. ये पौधा हिंदू धर्म में काफी शुभ माना जाता है. इसके अलावा तुलसी एक औषधिय पौधा भी है, जिसे आप कई बीमारियों से राहत पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि उनका पौधा जल्दी सूख जाता है.
अगर आपका तुलसी का पौधा भी जल्दी सूख जाता है तो ये खबर आपके लिए है. यहां हम आपको तुलसी के पौधे को फिर से हरा-भरा करने के लिए एक होम मेड खाद बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर में ही तैयार कर सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि ये खाद घर की चीजें से ही बन जाएगी और आपके तुलसी के पौधे में जान डाल देगी.
क्यों सूख जाती है तुलसी
तुलसी का पौधा सूखने के कई कारण हो सकते हैं. जैसे जरूरत से ज्यादा पानी देना. दरअसल, जब आप हद से ज्यादा पानी देते हैं तो पौधे की जड़े सड़ने लगती है, जिसकी वजह से पौधे की ग्रोथ रूक जाती है और वो मुरझाने लगते हैं. इसके अलावा बदलते मौसम में भी पौधे का सूखना एक आम बात है. वहीं, तुलसी के बीज का समय पर न हटाना भी पौधे की सेल्फ लाइफ कम करता है. ऐसे में जरूरी है कि पौधे की देखभाल सही तरीके से की जाए और समय-समय पर इसमें खाद डालें.
/bansal-news/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2024/01/image-89-2024-01-1afe8368412977d77b9f66efe4ccdd61-3x2-575736.jpg)
ऐसे तैयार करें नैचुरल खाद
1. चायपत्ती की खाद – चाय पत्ती की खाद बनाने के लिए सबसे पहले चाय पत्ती को अच्छी तरह से सुखा लें. बस तैयार है आपकी नेचुरल खाद. इसे आपको महीने में 1 -2 बार पौधे में डालना है. बता दें कि, चायपत्ती में नाइट्रोजन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाता है और पत्तियों को भी हरा-भरा बनाने में मदद करता है.
/bansal-news/media/post_attachments/736x/f3/3f/bb/f33fbb4679bb0e1461ba83df40290236-732611.jpg)
2. नीम की खाद- नीम की पत्तियों का पाउडर भी पौधे को हरा-भरा बनाने में मदद करता है. इसे बनाने के लिए आप नीम की पत्ती को सूखाकर इसे पीसकर पाउडर बना लें. आप इस पाउडर को पौधे की मिट्टी में महीने में 1-2 बार मिलाएं. ये पौधे की जड़ों को फंगस और कीड़ों से भी बचाता है और पौधे को हरा-भरा भी बनाता है.
/bansal-news/media/post_attachments/736x/09/20/0d/09200d57d3850150310f1860933ad306-434170.jpg)
3. लकड़ी की राख – लकड़ी की राख भी पौधे को हरा-भरा बनाने में मदद करती है. आपको बस लकड़ी की राख को पौधे की मिट्टी में मिलाना है. बता दें कि इसमें पोटेशियम पाया जाता है, जो सर्दियों के मौसम में प्लांट को ठंड से बचाने का काम करता है. इससे प्लांट की ग्रोथ भी अच्छी होती है और पत्तियां भी नहीं सूखती हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/736x/76/11/62/76116245ff5e66ea251af0d45f3be98c-815267.jpg)
ये भी पढ़ें: PM Kisan: क्या पिता और बेटा दोनों को मिलेंगे ₹6000? फॉर्म भरने से पहले जान लें यह नियम!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us