IRCTC Tour Package 2026: हिमाचल घूमने का शानदार मौका, जानिए किराया व बुकिंग समेत टूर पैकेज की पूरी डिटेल

IRCTC Tour Package 2026: आईआरसीटीसी समय-समय पर देश के फेमस टूरिस्ट स्पॉट का भ्रमण करने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने एवरग्रीन हिमाचल नाम का टूर पैकेज लॉन्च किया है.

irctc

IRCTC Tour Package 2026: आईआरसीटीसी समय-समय पर देश के फेमस टूरिस्ट स्पॉट का भ्रमण करने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने एवरग्रीन हिमाचल नाम का टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत 20 जनवरी से होगी. 

टूर पैकेज में मिलेगी ये सुविधाएं

इस टूर पैकेज के तहत आपको हिमाचल प्रदेश के डलहौजी, मैक्लोडगंज, डलहौजी, धर्मशाला जैसे प्रसिद्ध टूरिस्ट स्थलों पर घूमने का मौका मिलेगा.IRCTC के द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया यह टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है, जिसमें हिमगिरी एक्सप्रेस द्वारा आरामदायक 3AC रेल यात्रा शामिल है. 

यह यात्रा हावड़ा से शुरू होती है और आसनसोल, जसडीह, किउल, पटना और डीडी उपाध्याय जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बोर्डिंग की सुविधा प्रदान करती है. इसमें डलहौजी, धर्मशाला और अंबाला के होटलों में ठहरने के साथ 3AC में निश्चित ट्रेन आरक्षण की सुविधा भी शामिल है. 

बता दें कि डलहौजी उत्तरी भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में धौलाधार पर्वत श्रृंखला के पास स्थित 5 पहाड़ियों पर बसा एक ऊंचाई पर स्थित शहर है. यहां औपनिवेशिक काल की कई इमारतें हैं, जिनमें सेंट फ्रांसिस और सेंट जॉन चर्च शामिल हैं, जो 1800 के दशक में ब्रिटिश राज के समय की हैं. डैनकुंड शिखर की चढ़ाई फोलानी देवी मंदिर तक ले जाती है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश राज्य का मैक्लोडगंज एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता, बौद्ध मठों और जीवंत संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. यह अपने धार्मिक प्रतीकों के लिए जाना जाता है और यहां दलाई लामा का मठ है, जहां वे साल में कुछ बार सार्वजनिक प्रवचन देते हैं. 

कितना होगा किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत अगर आप ट्रेन में अकेले सफर कर रहे हैं तो आपको 45905 रुपये किराया देना है. वहीं, दो लोगों के साथ सफर करने पर आपका प्रति व्यक्ति किराया 25340 रुपये है. इसके अलावा तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 24015 रुपये है.

ऐसे करें बुकिंग

आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर इस टूर पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर मौजूद IRCTC के Regional Office से भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. 

ये भी पढें: IRCTC Tour Package 2026: सिर्फ 1 दिन में करें रामेश्वरम के दर्शन, आईआरसीटीसी ने शुरू किया ये खास टूर पैकेज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article