India Vs South Africa: साउथ अफ्रीका के हाथों दूसरा टी20 मैच 51 रन से हारा भारत, 162 रन पर ढेर हुई भारतीय टीम, सीरीज में 1-1 की बराबरी

चंडीगढ़ में साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे टी20 मैच में 51 रन से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने 214 रन का टारगेट दिया था। भारत 162 रन पर ढेर हो गया।

South Africa beat India in second T20 hindi news

India Vs South Africa: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में 51 रन से हरा दिया। ये रनों के हिसाब से टी20 में भारत की दूसरी सबसे बड़ी हार है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।

162 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका ने भारत को 214 रन का टारगेट दिया था, लेकिन टीम 162 रन पर ढेर हो गई। सिर्फ तिलक वर्मा फिफ्टी लगा सके।

तिलक वर्मा की फिफ्टी

भारत की तरफ से सिर्फ तिलक वर्मा ने ही अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 62 रन बनाए। उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए। जितेश शर्मा ने 27 रन की पारी खेली। हार्दिक ने 20 रन बनाए।

रन के अंतर से भारत की दूसरी सबसे बड़ी हार

टी20 में रन के अंतर से भारत की दूसरी सबसे बड़ी हार है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी हार 2019 में न्यूजीलैंड ने दी थी। जब भारत 80 रन से हारा था। वहीं 2022 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हराया था।

साउथ अफ्रीका के लिए डिकॉक की बेहतरीन पारी

decock
क्विंटन डिकॉक

मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 213 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिंक्स ने पहले विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप की। वरुण चक्रवर्ती ने हेंड्रिक्स (8 रन) को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा। इसके बाद डिकॉक और मारक्रम ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रन की पार्टनरशिप की। डिकॉक ने सिर्फ 26 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। डिकॉक शतक के करीब थे, लेकिन भारतीय विकेटकीपर जितेश शर्मा की शानदार फील्डिंग की वजह से वे रन आउट हुए। डिकॉक मैन ऑफ द मैच रहे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article