क्रिकेट में नया नियम: अब बल्लेबाज नहीं करेगा फील्डिंग, जानें किस टूर्नामेंट में पहली बार होगा इस्तेमाल

ऑस्ट्रेलिया की मशहूर बिग बैश लीग (BBL) 2026-27 सीजन से अनोखा नियम लागू करने जा रही है। जिसमें बल्लेबाज फील्डिंग नहीं करेगा। इससे टी-20 लीग BBL की तस्वीर ही बदल जाएगी और क्रिकेट बेहद रोमांचक हो जाएगा।

Cricket New Rule BBL

Cricket New Rule BBL: ऑस्ट्रेलिया की मशहूर बिग बैश लीग (BBL) 2026-27 सीजन से अनोखा नियम लागू करने जा रही है। जिसमें बल्लेबाज फील्डिंग नहीं करेगा। इससे टी-20 लीग BBL की तस्वीर ही बदल जाएगी और क्रिकेट बेहद रोमांचक हो जाएगा।

 इस नए नियम के तहत टीमों को एक "Designated hitter" (सिर्फ बल्लेबाजी करने वाला) और एक "Designated Fielder" (सिर्फ फील्डिंग करने वाला) खिलाड़ी चुनने की छूट होगी।

बेसबॉल से लिया यह नियम

इस नियम का मकसद क्रिकेट के बड़े और विस्फोटक बल्लेबाजों को लीग में लंबे समय जोड़े रखना है, ताकि वे फील्डिंग के दौरान चोटिल होने से बच सकें और सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर सकें। इस नियम को बेसबॉल से लिया गया है।

सीनियर क्रिकेटर्स को मिलेगा फायदा

इस बदलाव से एडिलेड स्ट्राइकर्स के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस लिन और पर्थ स्कॉर्चर्स के स्टार मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ी लंबे समय तक क्रिकेट से जुड़े रह सकते हैं।
 उम्र बढ़ने के साथ फील्डिंग में चोट का खतरा अधिक बढ़ जाता है,  यह नियम से वे चोटिल होने से बच सकेंगे।

टेस्ट क्रिकेटर्स को करेगा आकर्षित

BBL के ऑर्गनाइजर उम्मीद कर रहे हैं कि यह नियम ट्रेविस हेड जैसे थके हुए टेस्ट क्रिकेटर को भी लीग में खेलने के लिए प्रेरित करेगा। हेड ने हाल ही में एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मौजूदा बीबीएल सीजन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

खबर अपडेट हो रही है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article