/bansal-news/media/media_files/2026/01/26/bhopal-inter-press-cricket-tornament-4-2026-01-26-14-51-49.jpg)
Bhopal Inter Press Cricket Tournament: राजधानी भोपाल में चल रहे इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पीपुल्स समाचार ने दैनिक भास्कर को 8 विकेट हराकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं पब्लिक वाणी ने राज एक्सप्रेस को 4 विकेट से हरा दिया। अब पीपुल्स और पब्लिक वाणी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार आमने-सामने होंगी। इस टूर्नामेंट की विजेता को एक लाख रुपए का इनाम मिलेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 27 जनवरी को ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।
ओल्ड कैंपियन मैदान में दैनिक भास्कर ने पहले बल्लेबाजी करते पीपुल्स समाचार को 155 रन का टारगेट दिया। जिसे पीपुल्स ने दो विकेट के नुकसान पर 16.3 ओवर में 158 रन बनाकर हासिल कर लिया। उधर, बॉबेअली मैदान पर पब्लिक वाणी ने राज एक्सप्रेस को चार विकेट से हराकर बाहर कर दिया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/26/bhopal-inter-press-cricket-tornament-2-2026-01-26-14-23-22.jpg)
पीपुल्स के विवेक ने जमाई सेंचुरी
पीपुल्स समाचार टीम की जीत में कप्तान विवेक एस (101*) की नाबाद सेंचुरी की अहम रही। विवेक ने 54 गेंदों में 12 चौक और 5 छक्के लगाए। उनका साथ बखूबी महेंद्र (22*) ने दिया। महेंद्र ने 21 गेंदों में 22 रन ठोंके। इससे पहले संजय शर्मा ने 6 रन और मनीष दीक्षित ने 21 रन का योगदान दिया। दैनिक भास्कर की ओर से निखिल शुक्ला को एक विकेट मिला। मनीष को हमेंत जोशी ने रन आउट किया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/26/bhopal-inter-press-cricket-tornament-3-2026-01-26-14-36-02.jpg)
डीबी के प्रभात शुक्ला की फिफ्टी
दैनिक भास्कर (डीबी) के लिए प्रभात शुक्ला ने शानदार 68 रन बनाए। प्रभात ने 58 गेंदों में 10 चौके जमाए। डीबी की ओर से सुनील विश्वकर्मा 38 रन, निखिल शुक्ला ने 14 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दहाई के अंक में नहीं पहुंच सके। कप्तान आरके यदुवंशी और विक्रम अहिरवार ने 4-4 रन, नरेंद्र राजपूत और मंसूर ने 3-3 रन, अश्विन ने दो रन बनाए। आनंद रजक और ब्रिजेश लाल तिवारी बिना खाता खोले लौटे।
काम नहीं आई प्रशांत की फिफ्टी
बॉबेअली मैदान पर राज एक्सप्रेस के जलील 49 रन और प्रशांत 51 रन को छोड़ कोई बल्लेबाज 6 से ज्यादा रन नहीं बना सका। पूरी टीम ने 20 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। राज एक्सप्रेस के कप्तान शशी शेखर और नीरज कुशवाह ने 4-4, धर्मेद्र व हेमंत ने 3-3 और नरेश ने 6 रन बनाए। मनोरंजन कुमार और जाहिद हुसैन जीरो पर आउट हुए। संजय कुमार ने एक रन बनाया। पब्लिक वाणी की ओर से शशांक गुप्ता ने 4 बल्लेबाजों को शिकार बनाया। विष्णु ने दो और राम व दीपक बाजपेयी को एक-एक सफलता मिली।
पब्लिक वाणी के राम फिफ्टी से चूके
पब्लिक वाणी ने टारगेट (139 रन) को 25 गेंदें शेष रहते ही 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। पब्लिक वाणी के लिए कप्तान विशाल गर्ग ने 14 गेंदों में 21 रन बनाए। राम ने 21 गेंदों में 48 रन ठोंके। शशांक गुप्ता ने 36 और देवेंद्र सिंह ने 13 रन बनाए। सोमराज मालवीय और संतोष ने क्रमश: 4 और 3 रन बनाए।दीपक और प्रकाश का खाता नहीं खुला। राज एक्सप्रेस की ओर से प्रशांत, नरेश और मनोरंजन को एक-एक विकेट मिला।
पिछली बार ऐसे हुई थी पब्लिक वाणी बाहर
इसी टूर्नामेंट में पिछले सत्र में पब्लिक वाणी विवाद के बाद फाइनल में पहुंचने से वंचित हो गई थी। सेमीफाइनल में न्यूज अटल स्वेदश टीम ने पब्लिक वाणी के एक खिलाड़ी को लेकर आपत्ति उठाई थी। जिसके बाद मैच कैंसिल कर अंक बांट दिए गए। जिसमें पब्लिक वाणी पिछड़ गई और फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी।
फाइनल
टूर्नामेंट डिजियाना आईपीएस इंटर प्रेस क्रिकेट के नाम से खेला जा रहा है। इसके फाइनल में पहली बार पीपुल्स समाचार और पब्लिक वाणी के बीच खेला जाएगा। मुकाबला मंगलवार, 27 जनवरी को सुबह 9.30 बजे से ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर शुरू होगा। इस मौके पर जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सैना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us