/bansal-news/media/media_files/2026/01/29/ds-2026-01-29-13-35-02.jpg)
Redmi Note 15 series: 2026 की शुरुआत Xiaomi ने भारत में Redmi Note 15 लॉन्च के साथ की थी और अब महज कुछ हफ्तों के भीतर कंपनी ने Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro Plus को भी बाजार में उतार दिया है। नई Pro सीरीज़ न सिर्फ Note 15 की खूबियों को आगे बढ़ाती है बल्कि डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में बड़े अपग्रेड के साथ सामने आई है। Xiaomi की यह पेशकश प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट में हलचल मचाने के लिए तैयार मानी जा रही है।
डिजाइन और डिस्प्ले में बड़ा बदलाव
Redmi Note 15 Pro और Pro Plus में फ्लैट फ्रेम डिजाइन दिया गया है। पीछे की तरफ स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल मिलता है जो पहले के मॉडल जैसा है लेकिन नए कलर ऑप्शन के साथ आता है। यूजर्स के पास ग्लास बैक और टेक्सचर्ड लेदर जैसे फिनिश का विकल्प भी मौजूद है।
फोन को IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी से काफी हद तक सुरक्षित रहता है। फ्रंट पर Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन दी गई है। दोनों फोन में 6.83 इंच का 1.5K क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
कैमरे में क्या अलग है
Redmi Note 15 Pro सीरीज़ में कैमरा सबसे बड़ा आकर्षण बनकर उभरा है। दोनों Pro मॉडल्स में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट मौजूद है। यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है।
फ्रंट कैमरे में दोनों मॉडल्स के बीच फर्क देखने को मिलता है। Note 15 Pro में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि Note 15 Pro Plus में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
परफॉर्मेंस और बैटरी
परफॉर्मेंस की बात करें तो Note 15 Pro Plus में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Redmi Note 15 Pro में MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट मिलता है।
बैटरी सेगमेंट में भी दोनों फोन काफी मजबूत हैं। Note 15 Pro Plus में 6500mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Note 15 Pro में 6580mAh की बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
भारत में कीमत और बिक्री
Note 15 Pro की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। 8GB 256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है। Redmi Note 15 Pro Plus की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। 12GB 256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 12GB 512GB की कीमत 43,999 रुपये रखी गई है। ग्राहकों को 3,000 रुपये तक के बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिलेगा। Redmi Note 15 Pro सीरीज़ की बिक्री 4 फरवरी 2026 से Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स के साथ Redmi Note 15 Pro सीरीज़ मिड रेंज स्मार्टफोन मार्केट में Samsung और अन्य ब्रांड्स के लिए कड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us