/bansal-news/media/media_files/2026/01/26/aassaasasasaasa-2026-01-26-21-25-15.jpg)
New Renault Duster Launch: Renault ने भारतीय बाजार में New Genration Duster को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी है। नई Renault डस्टर को नए डिजाइन, पूरी तरह बदले हुए इंटीरियर और नए पावरट्रेन के साथ लाया गया है। इसकी कीमतों का ऐलान मार्च 2026 में किया जाएगा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/26/47575-2026-01-26-21-26-46.jpg)
21 हजार रुपये में शुरू हुई प्री बुकिंग
नई Renault डस्टर की प्री बुकिंग 21 हजार रुपये में शुरू की गई है। कंपनी के अनुसार, प्री बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को प्राथमिक डिलीवरी, विशेष शुरुआती कीमतों का लाभ और ‘गैंग ऑफ डस्टर’ मर्चेंडाइज दी जाएगी। कुछ चुनिंदा ग्राहकों को नई डस्टर के मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को देखने का मौका भी मिलेगा।
New Duster का दमदार एक्सटीरियर डिजाइन
2026 रेनॉ डस्टर के एक्सटीरियर में आयताकार एलईडी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, ग्रिल पर डस्टर बैजिंग, फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट्स, चारों ओर ब्लैक क्लैडिंग और सी शेप एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। इसके साथ ही शार्क फिन एंटीना, रियर स्पॉइलर और ब्लैक फिनिश ORVMs, रूफ रेल्स और अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं। यह एसयूवी छह रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें ड्यूल टोन विकल्प भी शामिल हैं।
फीचर्स से भरपूर इंटीरियर
नई रेनॉ डस्टर के केबिन में तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डुअल स्क्रीन सेटअप, एम्बिएंट लाइटिंग, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैनोरमिक सनरूफ और फॉक्स कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है। इसके अलावा ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग और लेवल 2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/26/5555-2026-01-26-21-26-46.png)
तीन इंजन ऑप्शन के साथ आएगी नई डस्टर
नई डस्टर में तीन पेट्रोल इंजन विकल्प दिए जाएंगे। इसमें 1.8 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन, 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। ये इंजन मैनुअल और डीसीटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आएंगे। सभी इंजन बेहतर पावर और माइलेज का दावा करते हैं।
मार्च 2026 में घोषित होंगी कीमतें
Renault इंडिया ने साफ किया है कि नई डस्टर की कीमतों का ऐलान मार्च 2026 में किया जाएगा। New Genration Duster को भारतीय एसयूवी सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us