Geyser Electricity Consumption: सर्दियों में रोजाना गीजर के इस्तेमाल से इतनी होती है बिजली की खपत, ये काम कर लें, कम आएगा बिल

गीजर रोज 1 घंटे चले तो 3 यूनिट खपत करता है और महीने में 630 से 810 रुपये का बिल बढ़ा देता है। ज्यादा समय चलाने पर खर्च दोगुना तक पहुंच जाता है।

Geyser Electricity Consumption (1)

Geyser Electricity Consumption:सर्दियों में घर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (electronic device) गीजर ही होता है। पानी ठंडा होने की वजह से यह दिन में कई बार चलता है, लेकिन यह बिजली पर कितना असर डालता है, ज्यादातर लोग सही आंकड़ा नहीं जानते। 3kW रेटिंग वाला गीजर भारी पावर खपत करता है और रोजाना इसका इस्तेमाल थोड़ा भी बढ़ जाए, तो महीने के बिल में बड़ा उछाल आ जाता है। यहां पूरा तकनीकी हिसाब समझिए, ताकि आप खर्च का अंदाजा ठीक से लगा सकें।

Geyser Electricity Consumption (2)
3kW की रेटिंग का मतलब है कि यह डिवाइस एक घंटे में करीब 3 यूनिट बिजली खाएगा।

3kW गीजर एक दिन में कितनी यूनिट खपत करता है

3kW की रेटिंग का मतलब है कि यह डिवाइस (device) एक घंटे में करीब 3 यूनिट बिजली खाएगा। अगर आप इसे दिन में एक घंटा चलाते हैं, तो कुल खपत 3 यूनिट रहती है। लेकिन ठंड ज्यादा हो या पानी ज्यादा गर्म करना पड़े, तो गीजर 1.5 से 2 घंटे तक चलता है। ऐसे में यह 4.5 से 6 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल कर देता है। परिवार बड़ा हो तो रीहीटिंग (reheating) ज्यादा होती है और यूनिट तेजी से बढ़ते हैं।

ये भी पढ़ें- महिंद्रा ने लॉन्च की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV XEV 9S, 3 बैटरी ऑप्शन और 500 km रेंज!

महीने का बिल कैसे हजारों तक पहुंच जाता है

भारत में औसत बिजली दर 7 से 9 रुपए प्रति यूनिट है। अगर गीजर रोज एक घंटा चलता है, तो 3 यूनिट की कीमत 21 से 27 रुपए होती है। महीने में यही खर्च 630 से 810 रुपए के बीच पहुंच जाता है। लेकिन अगर गीजर रोज दो घंटे चलता है, तो महीने की कुल खपत 180 यूनिट तक हो जाती है। इस हिसाब से बिल 1260 से 1620 रुपए तक बढ़ जाता है। कई शहरों में टैरिफ (tariff) इससे भी ज्यादा है, जिससे बिल और बढ़ सकता है।

ये खबर भी पढ़ें- Tata Sierra Vs Maruti Victoris: फीचर्स, इंजन, कीमत और साइज़ में कौन बेहतर? पढ़ें पूरा कंपैरिजन

सर्दियों में गीजर की खपत क्यों तेजी से बढ़ती है

ठंड में पानी का तापमान बहुत नीचे चला जाता है और गीजर को पानी गर्म करने में ज्यादा समय लगता है। अगर बाथरूम बड़ा हो, गीजर पुराना हो या उसका टेम्परेचर मोड (temperature mode) हाई सेट हो, तो हीटिंग एलिमेंट (heating element) लंबे समय तक एक्टिव रहता है। परिवार में सदस्यों की संख्या ज्यादा हो तो गीजर लगातार रीहीट करता है और बिजली की खपत तेजी से चढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें- MP Love Jihad Case: एमपी में कमजोर लड़कियों पर लव जिहाद का निशाना! SIT की रिपोर्ट में खुलासा, 4 साल में 305 केस, इंदौर-भोपाल में सबसे ज्यादा

गीजर की खपत कम करने के असरदार तरीके

गीजर को हमेशा मीडियम टेम्परेचर मोड (medium temperature mode) पर चलाएं, इससे बिजली कम लगती है। शावर की जगह बाल्टी का इस्तेमाल करने पर पानी कम खर्च होता है और गीजर बार बार ऑन (on) नहीं होता। नए मॉडल्स (models) में फास्ट हीटिंग (fast heating) और पावर सेविंग (power saving) फीचर आते हैं, जिससे खपत 20 से 30 प्रतिशत तक कम हो जाती है। बाथरूम का एग्जॉस्ट (exhaust) बंद रखने से गर्माहट बाहर नहीं निकलती और रीहीटिंग कम होती है।

  • गीजर को हमेशा मीडियम टेम्परेचर मोड पर चलाएं, इससे बिजली कम लगती है।

  • शावर की जगह बाल्टी का इस्तेमाल करने पर पानी कम खर्च होता है और गीजर बार-बार ऑन नहीं होता।

  • नए मॉडल्स में फास्ट हीटिंग और पावर सेविंग फीचर आते हैं, जिससे खपत 20 से 30 प्रतिशत तक कम हो जाती है।

  • बाथरूम का एग्जॉस्ट बंद रखने से गर्माहट बाहर नहीं निकलती और रीहीटिंग कम होती है।

Flipkart Black Friday Sale 2025: iPhone से लेकर Samsung तक फ्लैगशिप मॉडल्स पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, चेक करें 

flipkart-black-friday-sale-2025-best-smartphone-deals-iphone-samsung-discounts hindi news zxc

Flipkart Black Friday Sale 2025 में फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का आज आखिरी दिन है। 23 नवंबर से शुरू हुई इस सेल में iPhone 15, Samsung Galaxy S24, Google Pixel 10, Vivo V60 और Oppo Find X9 जैसे प्रीमियम मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article