Kis Kis Ko Pyaar Karoon 2 Trailer: कपिल शर्मा 4 बीवियों के चक्कर में फंसे, ‘आश्रम’ की बबीता ने बढ़ाया ग्लैमर

Kis Kis Ko Pyaar Karoon 2 Trailer: एक बार फिर कपिल शर्मा धमाल मचाने आ रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

Kis Kis Ko Pyaar Karoon 2 Trailer

Kis Kis Ko Pyaar Karoon 2 Trailer: एक बार फिर कपिल शर्मा धमाल मचाने आ रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जो अब सोशल मीडिया पर छा गया है। ट्रेलर देखकर साफ है कि कपिल इस बार डबल नहीं, बल्कि चार-गुना कॉमेडी लेकर लौट रहे हैं। 

फैंस लंबे समय से इस सीक्वल का इंतजार कर रहे थे, और ट्रेलर ने उनकी उम्मीदों को बिल्कुल निराश नहीं किया—मस्ती, कंफ्यूजन, पंचलाइन और कपिल का क्लासिक अंदाज़…सब कुछ भर-भरकर है।

ट्रेलर में क्या है खास?

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कपिल एक लड़की से प्यार करते हैं और शादी करने के लिए तीन बार धर्म बदल लेते हैं, लेकिन twist इतना बड़ा कि तीनों बार उनकी शादी किसी और से हो जाती है! तीनों पत्नियाँ एक ही बिल्डिंग में तीन अलग-अलग फ्लोर पर रहती हैं और कपिल की जिंदगी बन जाती है ‘लाइव कॉमेडी शो’! और अब… कपिल चौथी शादी की तैयारी कर रहे हैं!  उधर पुलिस उनके पीछे पड़ी है…उधर बीवियाँ ऊपर-नीचे घूम रही हैं… और बीच में फंसे हैं बेचारे ‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा।

कपिल ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा 4 पत्नियां. इसे अपने घर में ट्राई न करें. ये स्टंट हमारे एक्सपर्ट ने परफॉर्म किया है।” फैंस इस लाइन पर खूब हंस रहे हैं।

त्रिधा चौधरी ने बढ़ाया ग्लैमर

ट्रेलर में ‘आश्रम’ फेम त्रिधा चौधरी भी नजर आ रही हैं, और जैसा कि उम्मीद थी उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक से तापमान बढ़ा दिया है।
इसके अलावा पारुल गुलाटी और आयशा खान ने भी अपने रोल में खूब कमाल किया है।

ये भी पढ़ें : Black Friday Sale 2025: आईफोन 16 सस्ते में खरीदने का शानदार मौका, ब्लैक फ्राइडे सेल में गिर गए दाम, जानें कहां मिल रही है सबसे बेस्ट डील

कास्ट और टीम

फिल्म में कई दमदार चेहरे नजर आएंगे जिसमें कपिल शर्मा, मनजोत सिंह, हीरा वार्निया, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, आयशा खान है।  फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है, जबकि इसे रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास–मस्तान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में दिवंगत दिग्गज अभिनेता **असरानी** भी दिखाई देंगे। अक्टूबर में उनका निधन हो गया था, इसलिए ट्रेलर में उन्हें देखकर फैंस भावुक हो गए।

कपिल शर्मा की वापसी

कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लिए बेहद लोकप्रिय हैं। फिल्म के ट्रेलर ने यह साफ कर दिया है कि कपिल अपने ट्रेडमार्क अंदाज़ में दर्शकों को फिर से हंसाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

ये भी पढ़ें : MP Jungle Night Safari: अब उमरीखेड़ा जंगल में नाइट सफारी और स्टे शुरू, सिर्फ 350 में एंट्री, फैमिली के लिए है खास पैकेज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article