/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/bigg-boss-19-winner-gaurav-khanna-farhana-bhatt-runner-up-hindi-news-2025-12-08-00-12-09.jpg)
Bigg Boss 19 Winner Gaurav Khanna: बिग बॉस-19 का खिताब गौरव खन्ना ने अपने नाम किया। फरहाना भट्ट रनरअप रहीं। प्रणीत मोरे तीसरे नंबर पर और तान्या मित्तल चौथे नंबर पर रहीं।
सलमान खान ने क्या कहा
गौरव खन्ना को विनर अनाउंस करने के बाद बिग बॉस होस्ट सलमान खान ने कहा कि क्या बोला था गौरव ने घर में। ट्रॉफी तो मैं ही लेकर जाऊंगा। इसको बोलते हैं इंट्यूशन। गौरव खन्ना ने कहा कि फरहाना ताली बजा न।
पुराना वीडियो वायरल
गौरव खन्ना के जीतने के बाद बिग बॉस-19 का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तान्या मित्तल कह रही हैं GK (गौरव खन्ना) क्या करेगा। गौरव कहते हैं वो जितनी ताली बजाएं। मैं इस शो में रहूंगा। GK यहीं रहेगा। फरहाना भट्ट कहती हैं कौन हो आप। गौरव कहते हैं पावर ऑफ टेलीविजन दिखाऊंगा। फिर फरहाना कहती हैं कि टीवी के सुपर स्टार के साथ क्या हो गया है। गौरव बेहद गुस्से में कहते हैं मैं हूं स्टार टेलीविजन का, यहां का। फरहाना कहती हैं डरपोक। गौरव फरहाना से कहते हैं कि फिनाले में खड़ी होकर ताली बजाएगी मेरे लिए, देखना।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us