/bansal-news/media/media_files/2026/01/20/stock-market-crash-today-nifty-below-25250-sensex-falls-1000-points-hindi-news-zxc-2026-01-20-17-07-43.jpg)
Stock Market Crash: भारतीय शेयर मार्केट में मंगलवार 20 जनवरी को जोरदार गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत तक सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही बुरी तरह गिरे। सेंसेक्स 1065.71 की गिरावट के साथ 82,180.47 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 में 353 अंको की गिरावट दर्ज हुई। गिरावट के साथ निफ्टी 25,232.50 अंक पर बंद हुआ। इस गिरावट से निवेशकों को एक दिन में 10 लाख करोड़ रुपए को नुकसान हुआ।
आज कारोबार की शुरुआत से ही मार्केट में गिरावट रही। सुबह के सेलिंग सेशन में दबाव बढ़ा और major index दो महीने के निचले स्तर पर आ गए। IT कंपनियों के मिले -जुले नतीजे और वैश्विक व्यापार को लेकर अनिश्चितता बनी रही। साथ ही विदेशी निवेशकों की लगातार सेलिंग ने बाजार की चाल को धीमा कर दिया। BSE पर लिस्टिड कंपनियों का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ से घटकर 456 लाख करोड़ रुपये रह गया। ये गिरावट लगातार दूसरे दिन भी बनी रही। आइए जानते है बाजार गिरने के प्रमुख कारण। Global trade war impact
कारोबार के दौरान बाजार की चाल
कारोबारी सत्र की शुरुआत दौर में संभला नजर हुआ आया लेकिन दोपहर बाद सेलिंग तेज हो गई। निफ्टी 50 में 353 अंक यानी करीब 1.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। BSE Sensex 1,066 अंक या 1.28 फीसदी टूट गया। इस गिरावट से निवेशकों की संपत्ति को बड़ा झटका लगा और बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) करीब 10 लाख करोड़ रुपये घटकर लगभग 456 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। Market fall today
आईटी सेक्टर बना सबसे बड़ी कमजोरी की वजह
आज बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव टेक्नॉलॉजी शेयरों की वजह से आया। निफ्टी IT Index करीब दो फीसदी तक टूट गया और ये दिन का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा। IT सेक्टर के सभी प्रमुख शेयर लाल निशान पर बंद हुए। कमजोर तिमाही नतीजों (Q3 Results) की शुरुआती तस्वीर ने आईटी कंपनियों की कमाई को लेकर चिंता बढ़ा दी है, खासकर उन कंपनियों के लिए जो एक्सपोर्ट पर ज्यादा निर्भर हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक शुरुआती नतीजे कमाई में रिकवरी के संकेत नहीं दे रहे हैं, हालांकि ऑटो सेक्टर से आगे चलकर बेहतर संकेत मिलने की उम्मीद है। Sensex down 1000 points
ग्लोबल संकेतों ने बढ़ाया दबाव
घरेलु बाजार पर भी वैश्विक माहौल का असर दिखा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से नए टैरिफ ने दुनिया भर के निवेशकों मे डर पैदा कर दिया है। ट्रम्प ने 8 यूरोपीय देशों पर 10 प्रतिशत तक शुल्क लगा चुके हैं। इसके पीछे की वजह साफ है ट्रम्प का ग्रीनलैंड पर अवैध दावा। इस वजह से ट्रांस-अटलांटिक ट्रेड रिलेशन (Trans-Atlantic Trade Relations) को लेकर चिंताएं फिर उभर आई हैं। एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में MSCI Asia-Pacific Index (जापान को छोड़कर) करीब 0.3 फीसदी फिसल गया। अमेरिकी बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिली, जहां Nasdaq और S&P 500 Futures लगभग 1 फीसदी नीचे कारोबार करते दिखे। वहीं, 10 साल की US Treasury Yield बढ़कर 4.265 फीसदी तक पहुंच गई, जो यह संकेत देती है कि ब्याज दरें लंबे समय तक ऊंचे स्तर पर रह सकती हैं। Indian stock market news
ये भी पढ़ें - शंकराचार्य पद को लेकर बढ़ा विवाद: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को मेला प्रशासन ने जारी किया नोटिस - प्रूफ दें कि आप शंकराचार्य हैं
विदेशी निवेशकों ने की लगातार शेयरों की सेलिंग
भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार सेलिंग का जबाव बना हुआ है। सोमवार, 19 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने करीब 3,263 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। ये लगातार दसवां सत्र रहा, जब विदेशी निवेशकों ने साफ तौर पर शेयर मार्केट से एग्जिट मारा। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने करीब 4,234 करोड़ रुपये की खरीदारी की, लेकिन यह बाजार को संभालने के लिए पर्याप्त नहीं रही। Nifty 50 below 25250
सेफ हेवन की ओर झुके निवेशक
शेयर बाजार में गिरावट के बीच निवेशकों का रुझान सेफ हेवन एसेट्स (Safe Haven Assets) की ओर बढ़ता दिखा। ग्लोबल ट्रेड टेंशन के चलते सोने और चांदी में जोरदार तेजी दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत पहली बार 4,700 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई। Spot Gold करीब 1 फीसदी चढ़कर 4,717 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा, जबकि US Gold Futures 2.8 फीसदी उछलकर 4,722 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार करते दिखे। चांदी की कीमतें भी रिकॉर्ड स्तर के करीब बनी रहीं। साल 2026 की शुरुआत से अब तक चांदी में 35 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है, जिसका कारण सीमित सप्लाई और अमेरिका, ईरान और ग्रीनलैंड से जुड़े भू-राजनीतिक तनाव बताए जा रहे हैं। घरेलू बाजार में MCX Silver Futures ने 3 लाख रुपये प्रति किलो का अहम स्तर पार कर लिया और कीमतें 3,19,949 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गईं। FII selling India
ये भी पढ़ें - भोपाल फ्लाइट शेड्यूल: सुबह पुणे, अहमदाबाद की पहली उड़ान, रात को आखिरी हवाई यात्रा दिल्ली के लिए
ये भी पढ़ें - Central Bank of India Recruitment 2026: बैंक में नौकरी का सुनहका मौका, 350 पदों के लिए आवेदन शुरू, ऐसे अप्लाई करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us