Gold Silver Price Today Update: चांदी ₹5000 टूटी, घरेलू बाजार में गोल्ड तीसरे दिन चमका, जानें आज के ताजा रेट

Gold Silver Price Today Update: बुधवार को चांदी और सोने में तेज गिरावट ने निवेशकों को चौंका दिया।  वहीं घरेलू सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन सोने-चांदी की चमक बढ़ती नजर आई।

new poster 1 (89)

Gold Silver Price Today Update: पॉलिटिकल टेंशन के बीच सोना-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच बुधवार को चांदी और सोने में तेज गिरावट ने निवेशकों को चौंका दिया।  वहीं घरेलू सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन सोने-चांदी की चमक बढ़ती नजर आई। दो दिन की तूफानी तेजी के बाद बाजार में ऐसा झटका लगा कि चांदी एक झटके में 5,000 रुपये से ज्यादा सस्ती हो गई। जबकि सोना भी करीब 1,100 रुपये टूट गया। 

MCX पर पहले तेजी, फिर जोरदार गिरावट

एमसीएक्स पर दो दिन की तूफानी तेजी के बाद बुधवार को अचानक बड़ा झटका लगा। चांदी का भाव, जो महज दो कारोबारी दिनों में करीब 20,000 रुपये चढ़ गया था, नए हाई को छूने के बाद टूट गया। 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी 2,59,692 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची, लेकिन इसके बाद अचानक बिकवाली शुरू हो गई और पलक झपकते ही यह 5,622 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो गई।

10 बड़े शहरों में आज सोने के भाव

शहर24 कैरेट22 कैरेट18 कैरेट
दिल्ली₹1,38,980₹1,27,410₹1,04,280
मुंबई₹1,38,830₹1,27,260₹1,04,130
कोलकाता₹1,38,830₹1,27,260₹1,04,130
चेन्नई₹1,39,980₹1,28,310₹1,07,010
बेंगलुरु₹1,38,830₹1,27,260₹1,04,130
हैदराबाद₹1,38,830₹1,27,260₹1,04,130
लखनऊ₹1,38,980₹1,27,410₹1,04,280
पटना₹1,38,880₹1,27,310₹1,04,180
जयपुर₹1,38,980₹1,27,410₹1,04,280
अहमदाबाद₹1,38,880₹1,27,310₹1,04,180

चांदी का हाल

चांदी के साथ-साथ सोने में भी गिरावट हुई है। जिसके बाद भी सोना अपने लाइफटाइम हाई से नीचे बना हुआ है। वायदा बाजार में सोने का रिकॉर्ड स्तर 1,40,140 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि मौजूदा भाव इस स्तर से करीब 2,438 रुपये कम है। दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम ₹10 और 22 कैरेट गोल्ड भी ₹10 महंगा हुआ। बीते दो दिनों में 24 कैरेट सोना ₹3,010 और 22 कैरेट सोना ₹2,760 तक चढ़ चुका है। चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी भी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन महंगी हुई। तीन दिनों में इसके दाम कुल ₹12,100 बढ़ चुके हैं। 

ये भी पढ़ें:  Breaking News Live Update 7 January: सोनम वांगचुक की हिरासत को चुनौती देने वाली अर्जी पर SC में सुनवाई, ICC ने ठुकराई बांग्लादेश की मांग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article