Gold Price Today: सोना फिर चमका, चांदी ने भी दिखाई तेजी, लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम, जानें ताज़ा रेट

Gold Price Today 6 January 2026: आज यानी 6 जनवरी लगातार दूसरे दिन दोनों धातुओं के भाव में तेजी देखने को मिली है। दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 10 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, जबकि 22 कैरेट सोने के दाम भी 10 रुपये बढ़े हैं।

new poster 1 (87)

Gold Price Today 6 January 2026: दुनिया में बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन का असर अब सर्राफा बाजार पर दिखने लगा है। सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने और चांदी की चमक लगातार बढ़ती जा रही है। आज यानी 6 जनवरी लगातार दूसरे दिन दोनों धातुओं के भाव में तेजी देखने को मिली है। दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 10 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, जबकि 22 कैरेट सोने के दाम भी 10 रुपये बढ़े हैं। बीते दो दिनों की बात करें तो 24 कैरेट सोने की कीमत 2,410 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने के भाव 2,210 रुपये तक चढ़ चुके हैं। यानी सोना खरीदने वालों को अब और गहरी जेब ढीली करनी पड़ रही है।

10 बड़े शहरों में सोने के ताज़ा भाव (10 ग्राम)

शहर24 कैरेट गोल्ड22 कैरेट गोल्ड18 कैरेट गोल्ड
दिल्ली₹1,38,380₹1,26,860₹1,03,830
मुंबई₹1,38,230₹1,26,710₹1,03,680
कोलकाता₹1,38,230₹1,26,710₹1,03,680
चेन्नई₹1,39,210₹1,27,610₹1,06,510
बेंगलुरु₹1,38,230₹1,26,710₹1,03,680
हैदराबाद₹1,38,230₹1,26,710₹1,03,680
लखनऊ₹1,38,380₹1,26,860₹1,03,830
पटना₹1,38,280₹1,26,760₹1,03,730
जयपुर₹1,38,380₹1,26,860₹1,03,830
अहमदाबाद₹1,38,280₹1,26,760₹1,03,730

 चांदी भी लगातार दूसरे दिन महंगी

चांदी भी लगातार बढ़ती जा रही है। एक दिन की स्थिरता के बाद लगातार दो दिनों में दिल्ली में चांदी 7,100 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है। आज यानी 6 जनवरी को दिल्ली में चांदी ₹2,48,100 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है, जिसमें आज ₹100 की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं मुंबई और कोलकाता में भी चांदी इसी भाव पर बिक रही है, जबकि चेन्नई में चांदी सबसे महंगी बनी हुई है, जहां इसका भाव ₹2,66,100 प्रति किलो पहुंच गया है।

हाल के दिनों का उतार-चढ़ाव

गौरतलब है कि पिछले साल के आखिरी तीन दिनों और नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी तक चार दिनों में चांदी 24 हजार रुपये सस्ती हो गई थी। लेकिन अब हालात पलटते नजर आ रहे हैं और कीमतें फिर ऊपर की ओर बढ़ रही हैं। मौजूदा हालात में सोना-चांदी एक बार फिर निवेशकों का भरोसा जीतते दिख रहे हैं, लेकिन आम खरीदारों के लिए ये तेजी जेब पर भारी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें:  LIVE Breaking News Live Update: दिल्ली विधानसभा सत्र में कुत्तो को लेकर हंगामा, लखनऊ में पवन सिंह की बर्थडे पार्टी में हंगामा, ‘कब्र खुदेगी’ के नारे पर JNU में नया विवाद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article