Gold Price Today: सोने की चमक बरकरार, चांदी हुई और भी महंगी, जानें आज के ताजा रेट

Gold Rate Today 26 December: देश में सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज यानी 26 दिसंबर को भी गोल्ड के दाम बढ़त के साथ खुले हैं। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,39,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है,

new poster 1 (60)

Gold Rate Today 26 December: देश में सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज यानी 26 दिसंबर को भी गोल्ड के दाम बढ़त के साथ खुले हैं। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,39,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि मुंबई में इसका भाव 1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है।

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की चमक बनी हुई है। सोने का हाजिर भाव 4,525.96 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इस साल अब तक सोने ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। करीब 73.7 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में भी गोल्ड में तेजी बनी रह सकती है।

दिल्ली में आज का गोल्ड रेट

दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,39,410 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। वहीं 22 कैरेट गोल्ड 1,27,810 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोना1,27,660 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम रेट रहा। पुणे और बेंगलुरु में सोने की कीमत लगभग समान बने हुए हैं।  24 कैरेट गोल्ड 1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड: 1,27,660 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।  

गोल्ड को लेकर आगे क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान जताया है कि अगले साल दिसंबर तक सोना 4,900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। बैंक का कहना है कि दुनिया के कई केंद्रीय बैंक लगातार सोने की खरीदारी कर रहे हैं, जिससे कीमतों को और सपोर्ट मिल सकता है।

चांदी हुई और महंगी

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। 26 दिसंबर को चांदी 2,34,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। इससे पहले 25 दिसंबर को इंदौर सराफा बाजार में चांदी 1,000 रुपये चढ़कर 2,21,000 रुपये प्रति किलो हो गई थी। विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव 72.70 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : PM सूर्यघर योजना: बिजली कर्मचारियों की 50% बिल छूट खत्म, सोलर नहीं लगाने पर वसूला जाएगा पूरा बिल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article